Table of Contents
Emmanuel Macron : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियो में ब्रिगिट मैक्रों अपने पति के चेहरे पर प्रहार करती नजर आ रही हैं. दरअसल यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी के साथ यहां राजकीय दौरे पर थे. एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, इमैनुअल मैक्रों नजर आते हैं, लेकिन वे संभवत: किसी से बात कर रहे होते हैं, उसी वक्त उनके चेहरे पर उनकी पत्नी का हाथ नजर आता है, जिसके बाद मैक्रो असहज हो जाते हैं और बाहर देखकर हाथ हिलाते हैं और विमान में अंदर चले जाते हैं. दरअसल उनकी अगुवाई के लिए मीडिया और विशिष्टजन खड़े थे, इसलिए विमान में मैक्रों के साथ जो कुछ हुआ, उसे सबने खुली आंखों से भी देखा और यह दृश्य रिकाॅर्ड भी हो गया. उसके बाद से सोशल मीडिया में इमैनुएल मैक्रों और उनकी शादी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों की शादी सामान्य शादियों से अलग है.
इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों की कब हुई थी शादी
इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों की मुलाकात 1993 में हुई थी, उस वक्त इमैनुएल सिर्फ 15 साल के थे और ब्रिगिट 39 साल के थे. इन दोनों की मुलाकात फ्रांस के अमियंस(Amiens) शहर के एक स्कूल में हुई थी. ब्रिगिट इमैनुएल की टीचर थीं वे फ्रेंच और ड्रामा पढ़ाती थीं. दरअसल ब्रिगिट, इमैनुएल के थिएटर ग्रुप की मेंटर थीं. ब्रिगिट, मैक्रों को उसी वक्त से बहुत पसंद करती थीं, क्योंकि वे एक अच्छे कलाकार थे और बेहतरीन लेखन भी करते थे. इनदोनों का जुड़ाव इसी वजह से हुआ. पहले इन दोनों ने साथ समय गुजारना शुरू किया और फिर एक दूसरे से जुड़ते चले गए. ब्रिगिट की बेटी इमैनएल की सहपाठी थी. जब इनके संबंधों खुलासा हुआ, तो चर्चाएं शुरू हो गई और इमैनुल के माता-पिता ने उन्हें ब्रिगिट से दूर करने के लिए उनका स्कूल बदलवा दिया.
इमैनुएल और ब्रिगिट के लिए आग का दरिया साबित हुआ प्रेम

इमैनुएल और ब्रिगिट के बीच जब प्रेम पनपा उस वक्त ब्रिगिट आंद्रे-लुई औजिएर की पत्नी और तीन बच्चों की मां थीं. इमैनुएल और ब्रिगिट के बीच उम्र का अंतर भी 24 साल का था, इस वजह से इस संबंध को अनैतिक और समाज के लिए नुकसानदायक बताया जा रहा था. इमैनुएल के माता-पिता ने ब्रिगिट के साथ उनके रिश्ते को उम्र का दोष माना और उन्हें पढ़ाई के लिए पेरिस भेज दिया. लेकिन इमैनुएल ब्रिगिट को दिलो-जान से चाहते थे और ब्रिगिट से दूरी के बावजूद उन्होंने अपना प्यार जिंदा रखा. इमैनुएल ने ब्रिगिट से कहा था – तुम कुछ भी करो, क्योंकि मुझे तुमसे शादी करनी है. ग्रेजुएशन के बाद इमैनुएल और ब्रिगिट एक बार फिर मिले और इनके प्यार को समाज के ताने सुनने पड़े. सामाजिक बहिष्कार के बावजूद दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा और अंतत ब्रिगिट ने तलाक लेने का फैसला किया. ब्रिगिट के इस फैसले से हंगामा मच गया क्योंकि ब्रिगिट के साथ उनके रिश्ते को अनैतिक माना जा रहा था.
तमाम तानों और विरोध के बावजूद 2007 में इमैनुएल और ब्रिगिट की हुई शादी
इमैनुएल के प्यार में ब्रिगिट ने 2006 में अपने पति से तलाक ले लिया. ब्रिगिट ने इमैनुएल के लिए अपने 32 साल पुराने विवाह को तोड़ दिया और 20 अक्टूबर 2007 में दोनों की शादी हो गई. जिस वक्त इमैनुएल और ब्रिगिट की शादी हुई थी उस समय ब्रिगिट 54 साल की थीं और इमैनुएल 29 साल के थे. इन दोनों की शादी से कोई बच्चा नहीं है, लेकिन ब्रिगिट के तीन बच्चे पहली शादी से हैं. ब्रिगिट के बच्चों में से एक लॉरेंस औजिएर-जॉर्डन इमैनुएल की सहपाठी थीं. चूंकि ब्रिगिट के बच्चे और इमैनुएल एक ही उम्र के हैं, इसलिए इनके संबंध मित्रवत हैं और इन्होंने अपनी मां और इमैनुएल के रिश्तों को स्वीकार कर लिया है. वे साथ में समय बिताते हैं और ब्रिगिट के पोते-पोतियों को इमैुनएल भी पसंद करते हैं. इमैनुएल और ब्रिगिट की शादी जिस वक्त हुई थी, ब्रिगिट 54 साल की थीं और आमतौर पर उस उम्र में मां बनना संभव नहीं होता है.
काफी मजबूत है इमैनुएल और ब्रिगिट का संबंध
इमैुनएल और ब्रिगिट के संबंध काफी मजबूत और मधुर हैं. दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं. अपनी शादी में इमैनुएल मैक्रों ने कहा था मैं ब्रिगिट से नहीं भागा, मैंने उनसे प्यार किया. हम दोनों ने अपने रिश्ते के लिए दुनिया से लड़ाई लड़ी है. राष्ट्रपति बनने के बाद भी मैक्रों ने हमेशा ब्रिगिट को अपना सबसे मजबूत सहारा और सलाहकार बताया. ब्रिगिट ने भी फ्रांस की पहली महिला के तौर पर अपने दायित्वों को निभाया है और शिक्षा और बच्चों के मुद्दों पर काफी काम किया है. इमैनुएल मैक्रों ने अपने वायरल वीडियो पर कहा कि यह वीडियो सच है, लेकिन इसे जिस तरह पेश किया जा रहा है, वो गलत है. हम दोनों उस वक्त किसी मसले पर बात कर रहे थे और मैं उसे चिढ़ा रहा था, उसी वक्त का यह वीडियो है, लेकिन इसे आपदा के तौर पर पेश किया जा रहा है. इमैनुएल और ब्रिगिट ने एक साथ लगभग 18 वर्ष बीता लिए हैं, उम्मीद है उनका रिश्ता और मजबूत होगा, क्योंकि जिस तरह उन्होंने अपने रिश्ते के लिए लड़ाइयां लड़ी वह काबिलेगौर है. आज के समय में ब्रिगिट 72 और इमैनुएल 48 साल के हैं.
Also Read : Pahalgam Attack : ओवैसी और थरूर मजबूती से विदेश में रख रहे मोदी सरकार का रुख, अटल और इंदिरा की आई याद
1971 में जब भारत ने पाकिस्तान के 5,795 वर्ग मील भूमि पर कर लिया था कब्जा, तो क्यों कर दिया वापस?
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें