16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandra Grahan : क्या होता है चंद्रग्रहण, किसे कहते हैं ब्लड मून?

Chandra Grahan Time 2025 : 7-8 सितंबर को साल का अंतिम चंद्रग्रहण लगा . यह चंद्रग्रहण बहुत ही खास है क्योंकि यह चंद्रग्रहण पितृपक्ष की शुरुआत के साथ लगा .धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण को शुभ नहीं माना जाता, जबकि सच्चाई यह है कि चंद्रग्रहण एक अद्‌भुत खगोलीय घटना है, जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. आइए समझते हैं.

Chandra Grahan Time 2025 : साल के अंतिम चंद्रग्रहण सात सितंबर को था. भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 57 मिनट पर चंद्रग्रहण की शुरुआत हुई . यह चंद्रग्रहण इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि पितृपक्ष की शुरुआत चंद्रग्रहण से हुई. वर्ष 1903 में ऐसी घटना हुई थी और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अब 122 साल बाद ही पितृपक्ष के मौके पर चंद्रग्रहण लगेगा. यह एक अद्‌भुत खगोलीय घटना है, हालांकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. आइए समझते हैं कि चंद्रग्रहण क्या है और यह क्यों इतना खास है.

1. चंद्रग्रहण क्या है और इसकी वजह क्या है?

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है. जब कभी सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा (alignment) में आ जाते हैं और पृथ्वी बीच में होती है, तब उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इसे ही चंद्रग्रहण कहा जाता है. यह एक अद्‌भुत खगोलीय घटना है.जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में होती है, तो सूर्य का प्रकाश सीधे चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाता है, यदि चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में आ जाए तो यह पूर्ण चंद्रग्रहण होता है और अगर चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में नहीं होता है, तो उसे आंशिक चंद्रग्रहण कहते हैं.

2. चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखना कितना सुरक्षित है?

खगोल शास्त्र के अनुसार चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखना कहीं से भी असुरक्षित नहीं है. चंद्रग्रहण का कोई गलत प्रभाव ना तो शरीर पर और ना ही आंखों पर पड़ता है. चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. यह आसमान का अद्‌भुत नजारा है, इसे विनाशकारी मानना गलत है.

3. ब्लड मून किसे कहते हैं

ब्लड मून किसे कहते हैं, ये समझने के लिए आप यह समझें कि सूर्य का प्रकाश सफेद होता, लेकिन इसमें कई रंग मिले होते हैं, बैंगनी, नीला, हरा पीला, नारंगी, लाल. जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल से गुजरता है, तो वायुमंडल में मौजूद गैस के अणु, धूल, जलकण आदि प्रकाश को बिखेरते हैं. छोटी तरंग वाली नीली रोशनी इस अणुओं से टकराकर हर दिशा में बिखर जाती हैं. वहीं लंबी तरंगें (लाल, नारंगी) आसानी से टकराती नहीं हैं, वे सीधी आगे निकल जाती हैं. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, तो चंद्रमा तक सीधी धूप नहीं पहुंच पाती. परंतु सूर्य की कुछ रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से होकर मुड़कर (refract होकर) चंद्रमा तक जाती है. उस समय भी नीली रोशनी बिखर जाती है और सिर्फ लाल-नारंगी रोशनी ही चंद्रमा तक पहुंचती है. इसी वजह से चंद्रमा लाल दिखाई देता है. इसको ही ब्लड मून कहते हैं.

4. भारत में ब्लड मून (पूर्ण चंद्रग्रहण) का समय

भारत में चंद्रग्रहण की शुरुआत रात 9: 57 मिनट पर हो गई है. यह चंद्रग्रहण 12 बजकर 22 मिनट पर चंद्रग्रहण पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. हालांकि रात 1 बजकर 26 मिनट तक इसका प्रभाव रहेगा.

8:58 PM – उपछाया (Penumbral) ग्रहण शुरू

9:57 PM – आंशिक (Partial) ग्रहण शुरू

11:00 PM – पूर्ण (Total) ग्रहण शुरू – ब्लड मून दिखेगा

11:41 PM – ग्रहण का चरम

12:22 AM – पूर्ण ग्रहण समाप्त

1:26 AM – आंशिक ग्रहण समाप्त

2:25 AM – उपछाया समाप्त

5. ब्लड मून बताएगा धरती की सेहत

खगोलशास्त्रियों का कहना है कि ब्लड मून का रंग वायुमंडल की स्थिति और उसकी शुद्धता के बारे में हमें बताएगा. अगर चांद हल्का लाल या तांबे जैसा दिखेगा, तो इसक अर्थ है कि हवा शुद्ध है. अगर चंद्रमा धुंधला और गाढ़ा लाल दिखता है तो इसका अर्थ है कि वातावरण प्रदूषित है.

ये भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 Live Update: शुरू हो चुका है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, करें इन मंत्रों का जाप

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel