Table of Contents
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया, लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीटों को लेकर समझौता नहीं हो पाया है. कांग्रेस ने तो अपने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन राजद ने अबतक कोई अधिकारिक सूची जारी नहीं की है. पहले चरण में 121 सीट पर चुनाव होना है और महागठबंधन के 127 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर पेच कहां फंसा है और अगर बातचीत सफल नहीं रही, तो क्या महागठबंधन टूट की ओर तो नहीं बढ़ेगा?
क्या टूट की ओर अग्रसर है महागठबंधन?
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. बावजूद इसके महागठबंधन में अबतक सीटों को एक लेकर समझौता नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से कई सीटों पर महागठबंधन के दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस स्थिति में महागठबंधन का भविष्य क्या होगा इस बारे में बात करते हुए राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. महागठबंधन एकजुट है और पूरी उम्मीद है कि नामांकन वापस लेने की तारीख से पहले सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.
चित्तरंजन गगन ने कहा कि कुछ सीटों पर महागठबंधन में कुछ अस्पष्टता है, लेकिन बातचीत हो रही है और सबकुछ ठीक हो जाएगा. जिन सीटों पर दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है, वहां से नाम वापसी होगी और जिस उम्मीदवार की जीत की संभावना ज्यादा होगी, वही चुनावी मैदान रहेगा. शुक्रवार को राजद की ओर से 71 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जल्दी ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. महागठबंधन में सीटों को लेकर किसी भी तरह के विवाद से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि हर पार्टी यह चाहती है कि वह अधिक से अधिक सीट पर चुनाव लड़े, यह बिलकुल स्वाभाविक बात है, लेकिन बातचीत में जिसकी जीत सुनिश्चित प्रतीत होगी, वहीं चुनावी मैदान में रहेगा, यह बात पूरी तरह स्पष्ट है.
महागठबंधन में सीट समझौते पर कोई विवाद है या बन चुकी है बात?
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. बात पूरी तरह बन चुकी है और जल्दी ही सारी जानकारी सामने आ जाएगी. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कही. उन्होंने कहा कि सीटों के आदान-प्रदान पर बात चल रही है. पहले चरण के नामांकन में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, वीआईपी, सीपीएम सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है, कुछ बातें हैं, जो दो-एक दिन में निपट जाएगी, उसके बाद अधिकारिक सूची सामने आ जाएगी. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है, कहीं कोई विवाद नहीं है.
महागठबंधन के किन सीटों पर फ्रेंडली फाइट की आशंका?

महागठबंधन के घटक दल राजद और कांग्रेस भले ही यह दावा कर रहे हैं कि उनके बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन सीट शेयरिंग पर अबतक बात ना बनना यह साबित करता है कि अंदरुनी खींचतान जारी है. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है. 122 सीटों के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया सोमवार 20 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. जो स्थिति नजर आ रही है उसमें राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से मिलकर बने महागठबंधन को अभी भी कई सीटों पर सहमति बनानी है. प्रभात खबर के पाॅलिटिकल एडिटर मिथिलेश कुमार बताते हैं कि अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है, हालांकि गठबंधन में टूट जैसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि 121 सीट पर महागठबंधन के 127 प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है.
विवाद की वजह यह है कि कांग्रेस व राजद ने वैशाली और लालगंज सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं. दोनों दलों के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है. इसी तरह बछवाड़ा, बिहारशरीफ और राजपाकर सीट पर सीपीआई और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. मुंगेर के तारापुर सीट पर वीआईपी और राजद दोनों के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. वामदलों के 23 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. अभी की स्थिति में कुल 6-7 सीट ऐसे होंगे जहां, महागठबंधन के बीच फ्रेंडली फाइट की संभावना है. मुकेश सहनी भी नाराज हैं, वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना होगा. कांग्रेस को भी 70 सीट चाहिए. कहने का आशय यह है कि जो महागठबंधन चुनाव से पहले बिलकुल साथ-साथ था, वो पहले दौर के नामांकन में बिखरा हुआ सा नजर आ रहा है. वहीं एनडीए की ओर अगर देखें, तो उन्होंने तमाम विवादों के बावजूद सीट शेयरिंग कर लिया है.
बिहार विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कब है?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है. जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे.
चिराग पासवान एनडीए के साथ चुनाव लड़ रहे हैं?
हां, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चिराग पासवान एनडीए के साथ चुनावी मैदान में हैं.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर समझौता हो गया है?
नहीं, अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर समझौता नहीं हुआ है.
महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कौन है?
महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राजद है, कांग्रेस का स्थान दूसरा है.

