Axar Patel Meha Patel Wedding: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बीते गुरुवार अपने मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. अक्षर पटेल ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी की. इस शादी में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ जैसे कई दिग्गज और मशहूर चेहरे पहुंचे. वहीं शादी के बाद इस कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि अक्षर पटेल और मेहा पटेल ने पिछले साल ही 20 जनवरी को सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है. हालांकि, अक्षर ने अपनी शादी का कोई फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है, लेकिन ट्विटर पर कई फैन अकाउंट्स ने उनकी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
अक्षर पटेल की दुल्हनिया मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यट्रीशियन हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो शेयर करती हैं. वह डाइट से संबंधित जानकारी लोगों से साझा करती हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अक्षर पटेल घोड़ी पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान चारों तरफ जश्न का माहौल है. शादी से पहले अक्षर और मेहा ने संगीत सेरेमनी में खूबसूरत डांस परफॉरमेंस भी दिया. कपल की शादी काफी सुर्खियां बटोर रही है.
बता दें कि, भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने हाल ही में खेले गए मुकाबलों में बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं साल 2014 में डेब्यू करने वाले अक्षर ने अभी तक 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 47, 56 और 37 विकेट झटके हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए