peoples life disrupted in kishanganj due to flood situation in pictures
किशनगंज में नदियां बनी घर आंगन, जनजीवन अस्त व्यस्त, तस्वीरों में देखें बाढ़ के हालात
किशनगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है. तेज बहाव की वजह से कटाव शुरू हो गया. गांवों में पानी घुसने के कारण कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया. बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लिया है. तस्वीरों में देखें क्या हैं हालत..