India vs New Zealand, 1st Semi-Final : विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम जब से मैदान में उतरी है, रनों की बरसात हो रही है और एक के बाद एक रिकाॅर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं.

विराट कोहली ने आज क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ दिया और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक 50 शतक बनाने का रिकाॅर्ड बनाया. विराट कोहली ने अपने करियर में अब कुल 80 शतक बना लिए हैं. टेस्ट में उनके 29 शतक हैं, जबकि टी-20 में एक शतक है.

विराट कोहली ने जब 50वां शतक जड़ा और God of Cricket का रिकाॅर्ड तोड़ा तो सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम में खड़े होकर उनका अभिवादन किया और उनके लिए तालियां बजाईं. सचिन के लिए भी यह बहुत अवसर था.

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. वह भी विश्व कप के सेमीफाइनल में मेरे होम ग्राउंड पर, यह सोने पर सुहागा है.

सचिन तेंदुलकर ने पुरानी बातों को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा है कि जब मैं पहली बार आपसे ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ प्रैंक किया था, मेरे पैर छूने को लेकर लेकिन जल्दी ही, आपने मेरा दिल छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह लड़का आज ‘विराट' खिलाड़ी बन गया है.

विराट कोहली ने भी अपने आदर्श और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अभिवादन बैट को ग्राउंड में रखकर दोनों हाथ उठाकर झुक कर किया. यह एक ऐसा अवसर था जब दोनों बहुत ही खुश और भावुक भी थे.

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि उनके 50 शतक के रिकाॅर्ड को एक भारतीय विराट कोहली ने तोड़ा, जो उनको अपना आदर्श मानता है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को एक साथ खेलने का मौका भी मिला है और 2011 विश्व कप की टीम का दोनों हिस्सा थेे.

सचिन तेंदुलकर ने अपने आदर्श सुनील गावस्कर का टेस्ट में 36 शतक का रिकाॅर्ड तोड़ा था, जो उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि थी. सुनील गावस्कर ने डाॅन ब्रेडमैन के 34 शतक के रिकाॅर्ड को तोड़ा था और विश्व के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.