Jhulan Goswami Retirement: ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर भारतीय महिला क्रिकेट की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का सफर थम गया हैं. झूलन ने शनिवार को अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी थी. जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अंपायर ने झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने और अंपायरों ने झूलन के लिए तालियां बजाईं, यह देखकर झूलन काफी भावुक भी हो गईं.
हालांकि, झूलन गोस्वामी का जितना शानदार सफर रहा है, वैसे ही शानदार विदाई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने दी. कप्तान हरमनप्रीत की अगुबाई में भारत ने शनिवार को यहां कम स्कोर वाले रोमांचक तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर पहली बार मेजबान टीम का उसकी सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया. झूलन की झोली में यह जीत का तोहफा डाल दिया.
झूलन का इंग्लैंड के खिलाफ जीत से शुरू हुआ था सफर, उसी जीत से खत्म हुआ. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था. इंग्लैंड के खिलाफ ही चेन्नई में 6 जनवरी, 2002 को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली झूलन के लिए यह सीरीज यादगार रही, क्योंकि उनकी टीम तीनों मैच शानदार तरीके से जीत दर्ज करने में सफल रही. झूलन की विदाई पर हरमनप्रीत कौर भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं.
झूलन गोस्वामी का सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा. 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक छोटे से शहर चकदा में साधारण परिवार में जन्मी इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की शुरुआत लड़कों के साथ खेलकर की थी. उन्हें प्रैक्टिस के लिए लोकल ट्रेन से ढाई घंटे की यात्रा करनी पड़ती थी. 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था. झूलन गोस्वामी को उनकी तेज गेंदबाजी की वजह से उन्हें ‘चकदा एक्सप्रेस’ कहा जाने लगा.
मैच के 40वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से एक 39 वर्षीय झूलन को इंग्लैंड की क्रिकेटरों ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया. झूलन महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने दो दशक के शानदार करियर का अंत किया.
झूलन गोस्वामी के अपने करियर में 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले. झूलन ने टेस्ट में कुल 44 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 25 रन देकर 5 विकेट रहा था. वहीं झूलन ने भारत के लिए 204 वनडे मैचों में 255 विकेट लिए. वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट था. वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 68 मैचों में 56 विकेट लिए और 11 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इसके अलावा झूलन ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी भी की है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए