31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें Pics

23 साल बाद कोल्हान के बंगभाषी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक मंच पर आये. अवसर था बंग उत्सव का आयोजन. इस उत्सव में जहां एक ओर शहर के कई नामचीन लोगों ने शिरकत की, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आये बंगभाषियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बांग्ला भाषा, साहित्य और संस्कृति की अनूठी छाप छोड़ी.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 10

बंग उत्सव पर कई नामचीन ने की शिरकत

झारखंड की स्थापना के 23 वर्ष बाद कोल्हान के बंगभाषी रविवार को गोपाल मैदान में आयोजित बंग उत्सव में एक मंच पर आये. इस उत्सव में जहां एक ओर शहर के कई नामचीन लोगों ने शिरकत की, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आये बंगभाषियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बांग्ला भाषा, साहित्य, संस्कृति की अनूठी छाप छोड़ी. शहनाई व ढाक वादन के साथ मैदान में बंगभाषियों का स्वागत हुआ. कलाकार बादल पाल ने ‘कोतो छेलेर बोऐस पेरीये जाच्छे आर बेटी छेला पाछे नाई’ के साथ संगीतानुष्ठान की शुरुआत की. उन्होंने ‘दादा आमार सरकारी घोर बानिये छिलो, हामाके भुले जा रहे पागोलेर मोतो’ जैसे गीत से सबका मन मोह लिया.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 11

पौषाली ने मोहा सबका मन

मंच पर आते ही पौषाली ने ‘पिंदारे पोलाशेर बोन’ से अपनी पारी की शुरुआत की, तो श्रोता एक-दूसरे के हाथ थामे नाचने पर मजबूर हो गये. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद बाबाजी, विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, बंग उत्सव के मुख्य प्रायोजक शेखर दे, बंग उत्सव समिति के चेयरमैन तापस मित्रा, अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता, महासचिव राजेश राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया. तापस मित्रा ने स्वागत भाषण दिया. अचिंतम गुप्ता ने बंग उत्सव की तैयारी एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 12

कोल्हान के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

आदित्यपुर बंगभाषी ग्रुप के कलाकारों ने ‘धन धान्य पुष्प भोरा आमादेर एई वसुंधरा’ गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. सरायकेला से आये कलाकारों ने ‘धीन ताना नाना, एलो मां दुर्गा’ गीत पर नृत्य किया. चाईबासा की टीम ने ‘आमी बांग्लाय गान गायी’ गीत पेश किया. बांकुड़ा की टीम ने अपनी प्रस्तुति में बांकुड़ा की झलकियां दिखायीं. बांकुड़ार माटी के प्रणाम कोरी..गीत की प्रस्तुति डॉ रुमेला घोष ने दी. चाईबासा की सोनाक्षी दरीपा का नृत्य देखते ही बन रहा था. चक्रधरपुर की संगीत राय एंड ग्रुप ने सात गीतों को सम्मिलित कर मनमोहक प्रस्तुति दी.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 13

झारखंड व बंगाल की कलाकृतियां रही आकर्षण

गोपाल मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल में बंगभाषियों ने बांग्ला खान-पान का आनंद उठाया. कलाप्रेमियों ने झारखंड और बंगाल की कलाकृतियों को निहारा. उत्सव में शहर के मशहूर कलाकारों की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन सव्यसाची चंद ने किया. कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक बंगभाषियों का जुटान हुआ.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 14

महापुरुषों की जीवनी से रू-ब-रू हुए लोग

बंग उत्सव में श्रीलेदर्स की नींव रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत सुरेश चंद्र दे की जीवनी ऑडियो विजुअल माध्यम से लोगों के समक्ष रखी गयी. साथ ही सुनिर्मल बसु, बुद्धदेव गुहू, कमल चक्रवर्ती, साहित्यकार विभूति भूषण बंद्योपाध्याय, सुकांत भट्टाचार्य, संजीवचंद्र चट्टोपाध्याय जैसे महान व्यक्तित्व का उल्लेख किया गया. नोबेल पुरस्कार विजेता बंग समाज के महान व्यक्तित्व से लेकर अलग-अलग क्षेत्र के बंग समाज के विशेष व्यक्तित्वों की झलकियां दर्शायी गयीं.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 15

समाज की एकता व अखंडता को बनाये रखना है : सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने बंग उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इसी एकता व अखंडता को बनाए रखना है. उन्होंने भाषा व संस्कृति को समृद्ध बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 16

चार दर्जन संस्थाओं ने लगाये स्टॉल

बंग उत्सव में कई सामाजिक संस्थाओं ने स्टॉल लगाकर लोगों की सेवा की. जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट, शिक्षा समिति, सबुज कल्याण संघ, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन, द इवनिंग क्लब, अमल संघ, सिंहभूम बंगियो एसोसिएशन, मिलानी, बंगाल क्लब, बंग बंधु, विवेकानंद मिलन संघ, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, गौरी कुंज, नेताजी मिलन संघ, सुभाषचंद्र मिलन संघ, न्यू फॉर्म एरिया दुर्गापूजा कमेटी, बंधन, माताजी मंदिर पोटका सहित लगभग चार दर्जन संस्थाओं ने स्टॉल लगाये.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 17

कई ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

बंग उत्सव समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट करने एवं उनके समक्ष उत्पन्न समस्याओं के निदान के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया. बंग उत्सव में संगठन की ओर से मातृभाषा की रक्षा, पठन-पाठन में आ रही दिक्कतों, शिक्षकों की कमी आदि पर भी विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि एक माह बाद चिंतन शिविर आयोजित कर कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी, जिसमें गांव में बनी कमेटी के प्रमुख शामिल होकर बेहतरी के लिए सुझाव देंगे.

Undefined
बंग उत्सव : 23 साल बाद एक मंच पर जुटे कोल्हान के बंगभाषी, दिखे विविध रंग, देखें pics 18

कदमा पार्क में बनेगा नेताजी संग्रहालय : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने कहा कि बंग समाज अन्याय के विरोध में तथा न्याय के पक्ष में हमेशा खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि आज के इस उत्सव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को याद न किया जाये, तो बंग समाज के प्रति सम्मान कम हो जायेगा. खुदीराम बोस को प्रणाम न किये जाये, तो वक्तव्य अधूरा रहेगा. उन्होंने कहा कि कदमा में बने पार्क में बहुत जल्द ही नेताजी संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा.

100 वां वर्ष पूरा करेगा बंग उत्सव: शेखर दे

वक्ता शेखर दे ने कहा कि सभी का एक मंच पर आना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. आनेवाली पीढ़ी को बंग उत्सव का वाहक बनना है. निश्चित रूप से यह उत्सव 100वां वर्ष पूरा करेगा. घाटशिला की तापसी चटर्जी , सरायकेला-खरसावां के विश्वनाथ घोष, पश्चिम सिंहभूम के काबू दत्ता, पटमदा-बोड़ाम के मदन सरकार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

इन संस्थाओं का रहा योगदान

विवेकानंद मिलन संघ, मिलानी, सबुज कल्याण संघ, तरुण संघ, अमल संघ, मिलानी, सबुज संघ सोनारी, बंग बंधु, बंगाल क्लब, इवनिंग क्लब, नेताजी मिलन संघ, सुभाषचंद्र मिलन संघ, यूनाइटेड सेंटर आदि दुर्गा बाड़ी, सौरभ संस्था परसुडीह, सुंदरनगर दुर्गापूजा कमेटी, खासमहल स्पोर्टिंग क्लब, जुगसलाई दुर्गाबाड़ी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, न्यू फॉर्म एरिया दुर्गापूजा कमेटी, बंधन, जमशेदपुर दुर्गा बाड़ी, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन जमशेदपुर शाखा, मिलन समिति बागुननगर, दुर्गाबाड़ी गोविंदपुर, बंगीय कृष्टि टेल्को, गौरी कुंजो घाटशिला, रवींद्र भवन चाईबासा, बंगाली एसोसिएशन सिनी, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन आदित्यपुर, कुम्हाकार समिति गम्हरिया, सुरी समाज उत्थान समिति पोटका, माताजी मंदिर पोटका, शिक्षा समिति परसुडीह, ग्राम विकास समिति ईचाडीह व अन्य संस्थाओं का इसमें सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें