
IRCTC Package: अगर आप सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बार फिर आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार आप अंडमान घूमने जा सकते हैं. इस हॉलिडे पैकेज में आपको अंडमान को एक्सलोर करने का अच्छा मौका दिया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

अंडमान टूर पैकेज
दरअसल आईआरसीटीसी एक स्पेशल हॉलिडे पैकेज लेकर आया है जिसमें आप दिल्ली से अंडमान घूमने जा सकते हैं. इस टूर पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन तक अंडमान में सैर कराया जाएगा. यह टूर पैकेज अगले महीने 12 दिसंबर 2023 से लेकर 5 जनवरी 2024 तक बुक करा सकते हैं.

अंडमान में कहां घूमाया जाएगा
बता दें कि अगर आप इस टूर पैकेज से अंडमान घूमने जाते हैं तो आपको वहां पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप (रॉस द्वीप) रोज और नॉर्थ बे आईलैंड सैर करने का मौका मिलेगा. खास बात यह हैकि दिल्ली से फ्लाइट से आप अंडमान जा सकते हैं. इस पैकेज के तहत आपको फ्लाइट से सफर कराया जाएगा साथ ही होटल, खाना, फेरी टिकट, ट्रैवल इंश्योरेंस और कैब इन सब की सुविधा मिलेगी.

कैसे करें बुक
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की टूरिज्म पोर्टल https://www.irctctourism.com/ पर जाकर कर सकते हैं. बात करें किराये की तो इसमें प्रति व्यक्ति शुरुआती कॉस्ट 70990 रुपये तय है. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिस काउंटर पर भी जाकर कर ले सकते हैं.

यहां करें पूछताछ
पर्यटक सुविधा केंद्र, प्लेटफार्म नंबर 16, अजमेरी गेट साइड, नई दिल्ली
कॉन्टैक्ट नंबर - 9717641764
मोनिका: 8287930759, monika.shankar[at]irctc[dot]com
सुश्री राधिका - 8287930622 (airtournz[at]irctc[dot]com)
हरेंद्र सिंह: 8287930624.