31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर?

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने पिछले महीने टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter), सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access), होंडा डियो (Honda Dio) और हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर (Best Selling Scooter) का खिताब अपने नाम किया.

Undefined
75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर? 7
Why Honda Activa Is Best Selling Scooter?

होंडा एक्टिवा स्कूटर की बादशाहत भारतीय बाजार में आज भी कायम है. पिछले महीने 2 लाख से ज्यादा युनिट्स की बिक्री के साथ यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना. यही नहीं, जनवरी से अक्तूबर तक होंडा एक्टिवा लगातार नंबर 1 बना रहा.

Undefined
75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर? 8
बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स हैं ये

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने पिछले महीने टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter), सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access), होंडा डियो (Honda Dio) और हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर (Best Selling Scooter) का खिताब अपने नाम किया.

Undefined
75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर? 9
30 दिनों में 2 लाख से ज्यादा रही सेल

होंडा एक्टिवा स्कूटर को पिछले महीने 2,10,623 ग्राहकों ने खरीदा. वहीं, पिछले साल अक्तूबर महीने में होंडा एक्टिवा के 1,96,699 यूनिट्स बिके थे. इस तरह से देखें, तो पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 7.08 प्रतिशत बढ़ गई.

Undefined
75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर? 10
टीवीएस जुपिटर दूसरे नंबर पर

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) पिछले महीने देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा. हैरानी की बात यह है कि होंडा एक्टिवा की तुलना में इसकी बिक्री लगभग एक तिहाई रही. पिछले महीने टीवीएस जुपिटर के खरीदारों की संख्या 77,042 रही. वहीं, सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access) 49,192 युनिट्स की सेल के साथ तीसरे नंबर पर रही.

Undefined
75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर? 11
Honda Activa नंबर 1 क्यों है?

होंडा एक्टिवा के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने की सबसे बड़ी वजह भारतीय बाजार में मौजूद इसके कई मॉडल हैं. भारत में होंडा अपनी एक्टिवा सीरीज के तहत तीन स्कूटर बेचती है. इनमें होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G), होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) और होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन (Honda Activa Premium Edition) मॉडल्स आते हैं.

Undefined
75000 रुपये से सस्ते इस स्कूटर में ऐसा क्या है, जिसने इसे बनाया बेस्टसेलर? 12
Honda Activa के सभी मॉडल्स की प्राइस लिस्ट

Honda Activa 6G की शुरुआती कीमत 73,086 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 75,586 रुपये में आता है. Honda Activa 125 मॉडल की कीमत 77,062 रुपये से शुरू होकर 84,235 रुपये तक जाती है. वहीं, Honda Activa Premium Edition की कीमत 76,587 रुपये है. आपको बता दें कि ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं. अलग-अलग शहरों में कीमतों में अंतर संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें