31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

FIFA WC 2022 PHOTOS: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब

2002 में अंतिम बार यूरोप से बाहर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील ने खिताब जीता था. इसके बाद खिताब के प्रबल दावेदार बनने के बावजूद ब्राजील और अर्जेंटीना को यूरोपीय देशों ने खिताब से दूर रखा है.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 8

FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से कतर में शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 फुटबॉल में कौन सी टीम चैंपियन होगी यह 18 दिसंबर को तय होगा, लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले, तो यूरोपीय देश इस दौड़ में आगे दिख रही हैं. पिछले दो दशक से यूरोपीय देशों ने विश्वकप खिताब पर एकाधिकार जमाये रखा है.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 9

2002 में अंतिम बार यूरोप से बाहर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इसके बाद खिताब के प्रबल दावेदार बनने के बावजूद ब्राजील और अर्जेंटीना को यूरोपीय देशों ने खिताब से दूर रखा है. दक्षिण अमेरिका से ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे की टीमें चैंपियन बनने में सफल रही हैं.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 10

सर्वाधिक पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) खिताब जीतने वाली ब्राजील और दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना (1978, 1986) इस बार भी प्रबल दावेदारों में शामिल है. देखने वाली बात यह होगी कि तेज तर्रार और आक्रामक फुटबॉल खेलने वाले ये दोनों देश रक्षात्मक और तकनीकि फुटबॉल खेलने वाले यूरोपीय देशों से आगे निकल पाते हैं या नहीं.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 11

फीफा के 60 वर्ष के इतिहास में चैंपियन टीम खिताब नहीं बचा सकी है. अंतिम बार 1958 व 1962 में ब्राजील ने लगातार दो बार विश्व कप अपने नाम किया था. इसके बाद जितनी बार इसका आयोजन हुआ, विजेता टीम अपनी खिताब नहीं बचा सकी है. पिछले 14 विश्व कप में सिर्फ दो ही टीम ऐसी हैं, जो चैंपियन बनने के बाद अगले संस्करण में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ी हों.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 12

इनमें 1986 की चैंपियन अर्जेंटीना टीम 1990 में उपविजेता रही थी, जबकि ब्राजील की टीम 1994 में चैंपियन बनने के बाद 1998 में फाइनल में हार कर खिताब से चूक गयी. पिछले पांच विश्व कप में से सिर्फ एक बार विजेता टीम अगले संस्करण में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है. पिछले तीन बार से तो टीम ग्रुप दौर से भी आगे नहीं बढ़ पायी है.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 13

2022 फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी. सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है, जिनके बीच 48 लीग मैच जाएंगे. यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी. लीग मैच के बाद सभी ग्रुप में शुरुआती दो स्थानों पर रहने वाली टीमें टॉप 16 राउंड में इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच होंगे. 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

Undefined
Fifa wc 2022 photos: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब 14

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर भी देख जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें