
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली 22 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को विक्की और मानुषी ने काफी प्रमोट किया है.

वाईआरएफ प्रोडक्शन को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 1 घंटे 52 मिनट के स्वीकृत रन टाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए है.

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की कौशल वेद व्यास त्रिपाठी/भजन कुमार के रूप में नजर आएंगे. मानुषी छिल्लर के अलावा इसमें मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा,यशपाल शर्मा,सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, आसिफ खान, आशुतोष उज्जवल ने काम किया है.

Sacnilk के एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की और मानुषी की फिल्म पहले दिन 2 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन करेगी. हालांकि संख्या काफी औसत हैं.

विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित द ग्रेट इंडियन फैमिली, रिलीज होने के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई. इससे यकीनन मेकर्स को तगड़ा झटका लगेगा.

द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म टोरेंट वेबसाइटों, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज़ पर डाउनलोड करने के लिए एचडी में ऑनलाइन लीक हो गई है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ने की संभावना है.

जवान इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. शाहरुख खान की फिल्म के सामने विक्की की मूवी का टिकना मुश्किल लग रहा है.

विक्की कौशल पिछली बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान थी. मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

विक्की कौशल के पास मेघना गुलज़ार की सैम मानेकशॉ की बायोपिक भी है, जो दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

फिल्मों के अलावा विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. विक्की और कैटरीना इन दिनों अफनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.