
दिवाली पर ये रंगोली ट्राई करें
इस दिवाली पर घर में आने वाले हर मेहमान का ध्यान सबसे पहले रंगोली पर ही जाता है. ऐसे में आप रंगोली को कैंडल से भी सजा सकते हैं, जो कि काफी सुंदर लगेगा.

घर के द्वार पर रंगोली
घर के द्वार पर रंगोली बनाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप भी ये आसान रंगोली बना सकते हैं.

घर के दरवाजे के पास बनाएं रंगोली
घर के दरवाजे के पास आप ऐसी रंगोली बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. आप फूल की मदद से ऐसा रंगोली बना सकते हैं. और चारों करफ दीया से सजा सकते हैं.

बेहद आसान और सुंदर रंगोली
इस रंगोली को भी बनाना बेहद आसान है. बस दो फूल की मदद से आप ये रंगोली बना सकते हैं. और चारों दीया कैंडल से सजा सकते हैं. यह दिवाली की शआम काफी सुंदर लगेगा.

फूलों की मदद से बनाएं रंगोली
आप अपने घर में फूलों की मदद से काफी सुंदर और आकर्षक रंगोली बना सकते हैं. यह बनने के बाद काफी खूबसूरत लगेगा.

स्वास्तिक बनाएं
दिवाली पर अक्सर लोग स्वास्तिक बनाते है क्योंक् यह शुभ माना जाता है. ऐसे में आप फूलों से स्वास्तिक बना सकते हैं. और उसमें दीया भी रख सकते हैं. बनने के बाद बिल्कुल ऐसा लुक देगा.

घर के आंगन में यह रंगोली डिजाइन
दिवाली पर अपने घर के आंगन में यह रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. यह घर के आंगन में काफी सुंदर लगेगा. और सब इसकी तारीफ करेंगे.

पूजा घर में बनाएं ये रंगोली
दिवाली पर आप इस तरह की रंगोली बना सकते है. इसे बनाना बेहद आसान है. इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. आप इसे पूजा घर के बाहर या पूजा रूम में बना सकते हैं.

पीकॉक रंगोली डिजाइन
पीकॉक रंगोली बनाना सबकी पहली पसंद होती है. ऐसे में आप भी अपने घर में ये खूबसूरत पीकॉक डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.

आसान रंगोली डिजाइन
आप इस तरह की भी रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. यह काफी सिंपल है लेकिन इस पर दीया से सजाने के बाद सुंदर दिखेगा.

शुभ दीपावली रंगोली
इस दिवाली आप शुभ दीपावली लिखा हुआ रंगोली बनाएं. और चारों तरफ दीया से सजाएं.

हैप्पी दिवाली रंगोली
दिवाली के खास मौके पर आप हैप्पी दिवाली लिखकर रंगोली बना सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है.