10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा नजदीक है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ ऑनलाइन मुखातिब हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने देशभर के बच्चों के सवालों का जवाब दिया. इस मौके पर झारखंड के स्कूली बच्चों समेत राज्यपाल रमेश बैस और रांची सांसद संजय सेठ भी पीएम मोदी की बातों को ऑनलाइन सुना.
पीएम मोदी की स्कूली बच्चों के साथ संवाद को लोहरदगा के एकलव्य बालिका मॉडल विद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन देखा. इस मौके पर स्कूल के टीचर्स भी साथ थे. पीएम मोदी के बातों को लेकर छात्राएं काफी रिलेक्स दिखी. कहा कि पीएम मोदी की बातें उन्हें प्रेरणादायक लगी.
परीक्षा पे चर्चा को धनबाद के डीएवी स्कूल, कोयलानगर के छात्रों और शिक्षकों ने भी विद्यालय परिसर में ऑनलाइन देखा. पीएम मोदी की बातों से छात्र काफी प्रभावित हुए. वहीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी भी प्रोत्साहित हुए.
साहिबगंज के विद्यार्थी और शिक्षकगण भी पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा को ऑनलाइन देखा. यहां के विद्यार्थी भी पीएम मोदी की बातों से प्रभावित हुए.
राज्यपाल रमेश बैस भी रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ किये संवाद को देखा. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा को लेकर बच्चों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. खुद में विश्वास रखें और मेहनत करें. सफलता आपकी कदम चूमेगी.
गुरुनानक स्कूल में बच्चों और विद्यालय परिवार के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को रांची सांसद संजय सेठ ने भी सुना. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त रहने के कई तंत्र दिये. साथ ही कई सुझाव भी दिये.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए