22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Love Rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Love Rashifal, 11 जुलाई 2023: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन...

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 13

मेष  लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
प्रेम संबंधों को लेकर मन उदासीन रह सकता है और प्रेमी से बात करने में भी आप रुचि नहीं दिखाएंगे. मन में कोई बात दबाए रखने से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा. बैठकर बात करें और जो कुछ भी बात आप कहना चाहते हैं वह कह दें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 14

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
आज आप रोमांस और रोमांच महसूस करेंगे. लव पार्टनर को प्रपोज करने के लिये दिन उत्तम नहीं है. सगाई या विवाह में देरी हो सकती है. रिश्ता टूट भी सकता है. वैवाहिक दम्पति के जीवन में तनाव रहेगा. विवाह टूट सकते है. संयम से काम लें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 15

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
 प्रेम मोहब्बत की बातों में रुपये-पैसे की बू नहीं आनी चाहिए. आप एक-दूसरे को किसी भी तरह का कोई उपहार देते हैं या लेते हैं तब उनके साथ आपकी फीलिंग्स जुड़ी होती हैं. मनमुटाव के समय उन्हें लेकर आप किसी भी तरह की कोई छींटाकशीं न करें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 16

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
प्यार के संबंधों को ठोस बनाने की जरूरत है. आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है. आपके द्वारा थोड़ी सी मेहनत दूरियों को कम करने का काम करेगी. पिता की सलाह से रिश्तों में मधुरता आ सकती है. बिना बात की बहस पति-पत्नी का झगड़ा बढ़ा सकती है. विवाह का रिश्ता तय होते-होते रुक सकता है. घर के महौल पर कंट्रोल रखें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 17

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
प्रेम संबंधों में अगर आप निराशावादी बन रहे हैं तब प्रेमी आपके मूड को अच्छा करने के लिए आपको प्रेरणा प्रदान कर सकता है. आपके अंदर आशा की किरण जगा सकता है जिससे मन बहुत पॉजिटिव फील करेगा. इसके बाद आप एक बड़ा निर्णय लेना चाहेंगे.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 18

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
कोर्ट में तलाक को लेकर चल रहा केस खत्म हो सकता है. आपका आत्मविश्वास प्रेमी को पसन्द आएगा. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बिना बात के झगड़ों में मत पड़ें. खर्च बढ़ेंगे संभल कर रहें. सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहेंगे. परिवार के साथ संयम से काम लें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 19

तुला लव राशिफल (Libra  Love Horoscope)
 प्रेम संबंधों में शामिल हुए आप दोनों को बहुत समय बीत चुका है लेकिन अभी भी आप दोनों एक-दूसरे पर बहुत ज्यादा विश्वास नहीं जमा पाए हैं. कसमें-वादे खाने का भी कोई लाभ नहीं है जब आपका भरोसा ही डगमगाने लगा है.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 20

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
साथी की सेहत खराब हो सकती है. प्रेमी जोड़ों के रिश्तों में दरार आ सकती है. बात—बात पर गुस्सा करने से बचें. साथी का अमार्यादित व्यवहार आपको तकलीफ पहुंचा सकता है. नवयुवकों के लिये रोमांटिक दिन है. प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी. मूवी देखने या फिर डेट पर जा सकते हैं. साथी से फ्लर्ट कर सकते हैं. फेसबुक पर आपके स्टेट्स को ढेर सारी लाइक्स मिलेगी.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 21

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
आप दोनों के मध्य काफी परेशानियां उभरने के योग बन रहे हैं. इन परेशानियों से आप बच सकते हैं अन्यथा प्रेमी जीवन खत्‍म होने की कगार पर पहुंच सकता है. छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाने से परेशानी ही हाथ लगेगी. मन को शांत रखना सीखें.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 22

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
 लव लाइफ में कुछेक असमंजस बने रहेंगे, जिनका प्रतिकूल असर पड़ सकता है. आपका आकर्षण और सुन्दरता सभी का मन मोह लेगी. अतिरिक्त आय के साधन बन सकते हैं. वातावरण को अपनी प्यारी और मीठी बातों से खुशनुमा बनाए रखें और बेकार की अफवाहों से दूर रहे.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 23

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
अपने प्रेमी जीवन में आप कुछ मुद्दे खड़े पाएंगे. इन मुद्दों को हल करने की कोशिश में आप भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ सकते हैं और अकेले इन्हें हल करना आपके हाथ में नहीं होगा. प्रेमी का दामन थामना ही होगा अगर आप समाधान चाहते हैं.

Undefined
Aaj ka love rashifal, 11 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन 24

मीन लव राशिफल (Pisces  Love Horoscope)
नौकरी की उठापटक दिन मूड ऑफ़ कर देगी. प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं. अकेले रह रहे युवक-युवतियों की आज साथी को पाने की तलाश पूरी हो सकती है. आज आपके नये मित्र और प्रेम संबंध बन सकते हैं. प्रेमी का फ्लर्ट करना अपको पसंद आयेगा. जीवनसाथी का रोमांटिक मूड आपको खूब भाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें