ePaper

6 जुलाई को गांधी मैदान में होगा विराट सनातन महाकुंभ, अश्विनी कुमार चौबे ने की बैठक 

23 Jun, 2025 8:51 pm
विज्ञापन
अश्विनी

6 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ का आयोजन होगा। अश्विनी कुमार चौबे के संरक्षण में हो रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य करेंगे। महाकुंभ का उद्देश्य सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।

विज्ञापन

सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण और सामाजिक एकता के उद्देश्य से विराट विश्व सनातन संस्कृति महाकुंभ का आयोजन 6 जुलाई को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जाएगा. यह आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्रीराम कर्मभूमि न्यास के संस्थापक अश्विनी कुमार चौबे के संरक्षण में हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे.

इस्कॉन मंदिर के सभागार में हुई बैठक 

इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के संत, महामंडलेश्वर, आध्यात्मिक विचारक और सनातन धर्माचार्य शिरकत करेंगे. आयोजन की तैयारियों को लेकर इस्कॉन मंदिर सभागार में हुई बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया. बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी गई.

Also read: जीतन राम मांझी ने दिया भावुक कर देने वाला बयान, बोले- केदारनाथ में महादेव से सवाल पुछने गया था कि आखिर…

अश्विनी चौबे ने क्या कहा ? 

अश्विनी कुमार चौबे और डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आयोजन सनातन संघ भारत जन चेतना अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में लाखों लोगों को जोड़ा गया है. इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं में पराक्रम, जीवन मूल्यों का संचार, सामाजिक समरसता, पुजारियों को सम्मान एवं वैश्विक कुरीतियों के विरुद्ध वैचारिक संग्राम है. बैठक में श्रीराम कर्मभूमि न्यास के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा, महामंत्री अभिजीत कश्यप समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे. 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें