38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद, सीएम नीतीश कुमार ने जतायी शोक संवेदना

पटना: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार की सुबह आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ शहीद हो गये. सीआरपीएफ 119 बटालियन के दोनों शहीद जवान लोकेश शर्मा जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के अईरा गांव और खुर्शीद खान रोहतास जिले के विक्रमगंज के सियकलां के रहने वाले थे.

पटना: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार की सुबह आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ शहीद हो गये. सीआरपीएफ 119 बटालियन के दोनों शहीद जवान लोकेश शर्मा जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के अईरा गांव और खुर्शीद खान रोहतास जिले के विक्रमगंज के सियकलां के रहने वाले थे.

उत्तरी कश्मीर में 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर यह दूसरा हमला

घटना के बाद सेना, सीआरपीएफ व पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शरू कर दिया है. उत्तरी कश्मीर में 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर यह दूसरा हमला है. गत रविवार को आतंकवादियों ने सोपोर गांव सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था।

Also Read: Lockdown In Bihar : बिहार में लागू रहेगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में नहीं बरती जाएगी नरमी, जानें पटना सहित तमाम जिलों के बारे में…
सोमवार की सुबह बारामुला के क्रेरी इलाके में आतंकियों ने नाका पार्टी को निशाना बना कर हमला किया

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बारामुला के क्रेरी इलाके में आतंकियों ने नाका पार्टी को निशाना बना कर हमला किया. अचानक के हमले में संभल कर सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन वे भागने में सफल रहे. आतंकी हमले में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एसपीओ मुजफ्फर अहमद और सीआरपीएफ 119वीं बटालियन के दो जवान खुर्शीद खान और लवकुश शर्मा शहीद हो गये. एसपीओ मुजफ्फर अहमद अस्‍पताल में मृत लाये गये, जबकि जवान खुर्शीद खान (41 साल) व लवकुश शर्मा (27 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री ने जतायी गहरी शोक संवेदना

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा. वह इस घटना से काफी मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीदों को राज्य सरकार की तरफ से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें