10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बासा के 18 अफसर व 51 पदाधिकारियों का तबादला, एक जिले में नये डीएम की पोस्टिंग

बिहार राज्य भंडारण निगम के एमडी और 2010 बैच के आइएएस आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का नया डीएम बनाया गया है. इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता एवं उप सचिव स्तर के 18 और पर्यवेक्षकीय संवर्ग के 51 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र समाप्त होने के बाद बड़े स्थार पर प्रशासनिक फेर बदल शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने शनिवार को बिहार प्रशासनिक सेवा (बासा) के अपर समाहर्ता एवं उप सचिव स्तर के 18 और पर्यवेक्षकीय संवर्ग के 51 पदाधिकारियों का तबादला किया है, इन्हें विभिन्न अनुमंडलों में कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही मुंगेर, अररिया और बेगूसराय में नये डीडीसी तैनात किये गये हें. वहीं नवादा जिला में नए डीएम की पोस्टिंग की गई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

उदिता मातृत्व अवकाश पर, आशुतोष बने नवादा के नये डीएम

बिहार राज्य भंडारण निगम के एमडी और 2010 बैच के आइएएस अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का नया डीएम बनाया गया है. इसके साथ ही वो अगले आदेश तक नवादा के बंदोबस्त पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. नवादा की वर्तमान डीएम उदिता सिंह को 10 जुलाई, 2023 से पांच जनवरी, 2024 तक कुल 180 दिनों के मातृत्व अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस कारण नवादा जिले के नए डीएम रूप में आशुतोष कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पर्यवेक्षकीय संवर्ग के इन पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया

  • सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक मुंगेर के डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार को अररिया का डीडीसी सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

  • बिहार राज्य आवास बोर्ड के सचिव अजीत कुमार सिंह को मुंगेर का डीडीसी सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

  • बिहार विकास मिशन के उप मिशन निदेशक सोमेश बहादुर माथुर को बेगूसराय का डीडीसी सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

  • अररिया के डीडीसी मनोज कुमार को औरंगाबाद का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • सीतामढ़ी के अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम को सारण का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • गोपालगंज के अपर समाहर्ता संजय कुमार को अरवल का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • जल संसाधन विभाग के उप सचिव राशिद कलीम अंसारी को सुपौल का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • समस्तीपुर के जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को बक्सर का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • गया के अपर समाहर्ता मनोज कुमार को मुंगेर का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • वैशाली के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को मधेपुरा का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • ग्रामीण विकास मंत्री के आप्त सचिव अंजनी कुमार को गया का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • अरवल के अपर समाहर्ता ज्योति कुमार को सहरसा का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है

  • औरंगाबाद के अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा को गोपालगंज का अपर समाहर्ता सह एडीएम बनाया गया है.

  • मधेपुरा के अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ प्रताप सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

  • मुंगेर के अपर समाहर्ता अमरेंद्र शाही को सीतामढ़ी का अपर समाहर्ता सह पीजीआरओ बनाया गया है.

  • सारण के अपर समाहर्ता डॉ गगन को बिहार राज्य भंडारण निगम का एमडी बनाया गया है.

  • सुपौल के अपर समाहर्ता विधुभूषण चौधरी को भोजपुर का अपर समाहर्ता सह पीजीआरओ बनाया गया है.

  • गोपालगंज के अपर समाहर्ता सुनील कुमार को शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

  • ग्रामीण विकास विभाग के पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारियों में इंद्राणी कुमारी को मसौढ़ी, गंगा सागर सिंह को पटना सिटी, सुनीता साहू को बाढ़, राजमीति पासवान को पालीगंज एवं रज्जन लाल निगम और नीलू पॉल को पटना सदर का कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया है

Also Read: मधुबनी में मिड डे मील में खिचड़ी के साथ मिला मेंढक, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, डीपीओ करेंगे जांच

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel