30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में बाढ़ का खतरा, चेतावनी बिंदु तक पहुंचा गंगा का जलस्तर, तटवर्ती गांवों में बढ़ी बेचैनी

Bihar News: बिहार में बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण दियारावासियों के लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है.

पटना. गंगा नदी के जलस्तर में अचानक आयी उफान से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अब गंगा नदी विकराल रूप धारण कर ली है. गुरुवार की शाम से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ‍़ रहा है. अब खतरे के निशान पर बाढ‍़ का पानी पहुंच गया है. गंगा का जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए तटवर्टी किनारे रहने वाले लोग अपना आशियाना समेटकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचने लगे है. हालांकि, बिहार में बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण दियारावासियों के लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. गंगा के जलस्तर बढ़ने से नीचले इलाके में बसे कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बक्सर में गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर गयी है. जिस कारण जिले में बाढ़ की संभावना गहरा गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है.

रामरेखा घाट के मंडप विवाह में घुसा गंगा का पानी

गंगा के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. जिस कारण शहर के रामरेखा घाट की सभी सीढ़ियां डूब गयी है. वही विवाह मंडप में पानी घुस गया है. वही नाथ बाबा मंदिर, सिद्धनाथ घाट समेत शहर के सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां पानी में डूब गयी है. सदर अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने गंगा घाटों पर नावों के संचालन पर रोक लगा दी है.

जलस्तर बढ़ने से चौसा में हजारों की सब्जी बर्बाद

गंगा नदी के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी से क्षेत्र में बाढ़ की संभावना बढ़ गयी है. गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ने से गंगा व कर्मनाशा नदी के किनारे बसे गांवों के लोग बाढ़ आने की संभावना से परेशान है. पिछले चार दिनों से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नरबतपुर व चौसा के गंगा नदी के किनारे दर्जनों एकड़ खेतों में लगी लाखों की सब्जी की फसले पानी में डुबने से बर्बाद हो गयी.

महादेवा घाट की पक्की सीढ़ियां डूबी

पिछले चार दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी ने कर्मनाशा व गंगा नदियों के तटीय क्षेत्र के गांवों के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में एक मीटर से ज्यादा पानी बढ़ रहा है. चौसा महादेवा घाट की पक्की सीढ़ियां शुक्रवार की शाम तक पानी में डूब चुकी है और नदी का पानी अब फैलकर अब ऊपर की तरफ बढ़ने लगा है. अभी भी गंगा का पानी तेज रफ्तार में बढ रहा है. गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ने से गंगा व कर्मनाशा नदी के किनारे बसे गांवों के लोग बाढ़ आने की संभावना से काफी भयभीत है. चौसा सीओ ब्रिज बिहारी प्रसाद ने बताया कि गंगा नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. जिस पर प्रशासन नजर बनाये हुए है.

Also Read: बिहार के सूखे खेत में आज पड़ सकती है फुहार, पटना समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना, जानें मौसम अपडेट
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने के बाद प्रशासन ने शनिवार की दोपहर तटवर्ती गंगा में अलर्ट जारी कर दिया है. बक्सर कोइलवर तटबंध पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को इस बात की हिदायत दी गयी है कि वह जल स्तर पर निगाह बनाये रखें. पानी जब नजदीक आने लगे तो प्रशासन को सूचना दें और खुद किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं. इससे इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि आने वाले कई दिनों में जलस्तर अभी लगातार बढ़ता ही रहेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में दियारावासियों के लोगों को बाढ़ की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें