35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, बदमाशों ने केमिकल से तोड़ा कार का सीसा, गायब कर दिया 10 लाख रुपये से भरा बैग

पटना में एक रियल स्टेट कारोबारी के कार से कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने सीसा तोड़कर 10 लाख रुपये निकाल लिए. बदमाशों ने कार का सीसा फोड़ने के लिए किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया, जिसके कारण आवाज तक नहीं आयी.

पटना. गांधी मैदान थाने के एग्जीविशन रोड में पटना प्लाइ दुकान के समीप बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी अभिमन्यु कुमार उर्फ बंटी की कार का सीसा फोड़ कर 10 लाख रुपये का बैग गायब कर दिये. बैग में रुपयों के अलावा चेक बुक व जमीन के कागजात भी थे. अभिमन्यु ने रुपयों को आशियाना नगर एसबीआइ से निकाला था और एग्जीविशन रोड स्थित यस बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकालने पहुंचे थे. खास बात यह है कि बदमाशों ने कार का सीसा फोड़ने के लिए किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया, जिसके कारण आवाज तक नहीं आयी. अभिमन्यु कुमार दानापुर के नासरीगंज का रहने वाला है.

महज पांच मिनट में दिया घटना को अंजाम

अभिमन्यु कुमार ने दस लाख रुपये गर्दनीबाग में जमीन मालिक को देने के लिए आशियाना नगर एसबीआइ से शनिवार को 11 बजे निकाला था. उनके साथ दो और लोग थे. इसके बाद उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये एग्जीविशन रोड स्थित यस बैंक से निकालना था, इसलिए वहां चले आये. इसके बाद भूख लगी तो पटना प्लाइ दुकान के समीप ही गाड़ी को पार्क कर दस-15 फुट दूरी पर स्थित नाश्ते की दुकान में तीनों चले गये. नाश्ता करने के बाद अभिमन्यु व उनके सहयोगी पांच मिनट में वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ पाया और सीट पर रखे 10 लाख रुपयों से भरे बैग गायब थे. बदमाशों ने चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया, इसके कारण किसी को भनक नहीं लग सकी.

चार बदमाशों की तस्वीर आई सामने 

इसके बाद कारोबारी गांधी मैदान थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आशियाना नगर एसबीआइ के वीडियो फुटेज को खंगाला. जिसमें चार बदमाशों की तस्वीर सामने आयी है. दो बदमाश बैंक के अंदर अभिमन्यु कुमार की रेकी कर रहे थे और दो बाहर थे. बदमाशों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. जैसे ही अभिमन्यु कुमार रकम लेकर एग्जीविशन रोड की ओर निकले तो बदमाशों ने उनका पीछा शुरू किया. इस दौरान उन्हें मौका मिल गया और 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये.

कोढ़ा गैंग ने घटना को दिया अंजाम

अभिमन्यु कुमार का बाइक से पीछा करने वाले दो बदमाशों में से एक ने हेलमेट लगा रखा था. जबकि दूसरे के सिर पर न तो हेलमेट था और न चेहरे पर मास्क. कारोबारी अभिमन्यु ने बताया कि वे शुक्रवार को भी रकम निकालने के लिए बैंक गये थे. लेकिन उस दिन बताया गया कि आप कल आकर रकम को ले सकते हैं. इस घटना को भी कोढ़ा गैंग ने अंजाम दिया है.

Also Read: पटना रिंग रोड : कन्हौली-शेरपुर के बीच होगी 187 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, जानें कहां और कितना होगा अधिग्रहण
मामले की हो रही जांच 

पुलिस की जांच में यह बातें भी सामने आयी है कि आशियाना नगर एसबीआइ में जो बदमाश रेकी कर रहे थे, उन लोगों ने ही कार का शीशा फोड़ रुपयों से भरा बैग गायब किया है. टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल कर कार का सीसा फोड़ा गया है और उसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें