22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के दरभंगा में एम्स खुलने की बात पर भड़के तेजस्वी, कहा- सरकार ने खोलने का नहीं, रोकने का काम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा में एम्स खुल जाने के दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव भड़क गए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दो महीने पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र को भी जारी किया

बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने संबोधन में दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दरभंगा एम्स के चालू हो जाने संबंधी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो गलत बयानी कर रहे हैं. दरभंगा में एम्स खुला ही नहीं है. राज्य सरकार ने जिस जमीन पर एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया है, उसे केंद्र सरकार स्वीकार नहीं कर रही है. उन्होंने मांडविया को लिखे पत्र को जारी करते हुए कहा कि इस संबंध में हमने उनसे दूरभाष पर भी बात की थी.

तेजस्वी यादव ने क्या लिखा ट्वीट में

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ ज़मीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है लेकिन उन्होंने सफ़ेद झूठ बोला.

तेजस्वी ने दो माह पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र को किया जारी

शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने करीब दो माह 23 जून को पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र को मीडिया को जारी किया. उन्होंने मांडविया को लिखे पत्र को जारी करते हुए कहा कि इस संबंध में हमने उनसे दूरभाष पर भी बात की थी. उन्होंने कहा कि एम्स बनाने की स्वीकृति दे कर इसका निर्माण कराने का आग्रह किया और चिट्ठी भी लिखी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

राज्य सरकार ने 151.17 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को निःशुल्क हस्तांतरण की

तेजस्वी यादव ने कहा कि दरभंगा में एक एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने बहादुरपुर अंचल के शोभन में कुल 151.17 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को निःशुल्क हस्तांतरण करने का कैबिनेट से फैसला लिया है. राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस भूमि पर एम्स की स्थापना संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र भेजा गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 26 मई को केंद्र सरकार का एक पत्र राज्य सरकार को मिला जिसमें कहा गया कि उनके प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया है. साथ ही इसके वैकल्पिक प्रस्ताव की मांग की गयी.

पूर्वोत्तर बिहार के लोगों के लिए अहम होगा दरभंगा एम्स

तेजस्वी यादव ने पत्र में कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी गयी जमीन पूर्व-पश्चिम कोरिडोर से लगभग तीन किमी, दरभंगा शहर से पांच किमी एवं दरभंगा हवाई अड्डा से लगभग 10 किमी की दूरी पर होने के कारण मरीजों के आवागमन में सुगम है. साथ ही संपूर्ण भूखंड सरकारी एवं रैयती ग्रीन फील्ड है. इस जमीन पर स्थापित एम्स पूर्वोत्तर बिहार में रहने वाले लोगों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा . राज्य सरकार ने इस जमीन पर मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

ललन सिंह ने भी पीएम पर बोला हमला

दरभंगा एम्स के मुद्दे पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपने स्वास्थ्य विभाग से ठीक से जानकारी प्राप्त कर लीजिए. दरभंगा एम्स के लिए राज्य सरकार ने जमीन दी है और वहां पर मिट्टी भराई के लिए अलग से 250 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए हैं. लेकिन उस जमीन पर आपकी केंद्र सरकार एम्स बनाने को तैयार नहीं है. इसका मकसद बिहार में एक एम्स के निर्माण को लटकाना है और आप कह रहे हैं कि एम्स खुल गया. वाह रे जुमलेबाज सरकार.


Also Read: पटना में बीच सड़क पर मेदांता अस्पताल की नर्स की चाकू गोद-गोद कर हत्या, जनता बनी रही मूकदर्शक

दरभंगा एम्स को लेकर तेज हुई सियासत

दरभंगा एम्स को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार को लेकर काफी वक्त से तनातनी चली आ रही है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते रहे हैं. अब तेजस्वी यादव द्वारा किए गए इस ट्वीट की वजह से अब दरभंगा एम्स को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel