11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार इंटर परीक्षा: दो दिनों में 90 परीक्षार्थी निष्कासित, 20 से अधिक मुन्नाभाई दूसरे के बदले एग्जाम देते धराए

बिहार इंटर परीक्षा 2024 के दौरान दो दिनों में अलग-अलग जिलों के सेंटरों से 90 परीक्षार्थी निष्कासित किए जा चुके हैं. वहीं 20 से अधिक मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं जो दूसरे छात्रों की जगह पर बैठकर एग्जाम दे रहे थे. बोर्ड की ओर से की जा रही कार्रवाई भी जानए..

Bihar inter Exam News: बिहार इंटर परीक्षा गुरुवार से जारी है. दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. एग्जाम सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं बिहार बोर्ड की ओर से जारी गाइलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. थोड़ी सी भी लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. गुरुवार और शुक्रवार को हुई परीक्षाओं में कुल 90 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए हैं. पहले दिन की परीक्षा में ही 51 परीक्षार्थी अलग-अलग जिलों में बने सेंटरों से निष्कासित हुए जबकि दूसरे दिन 39 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. वहीं 20 से अधिक फर्जी छात्र भी धराए हैं जो दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे.

दो दिनों में 90 छात्र निष्कासित

इंटर परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को नौ जिलों से 51 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए थे. नवादा जिले से सबसे अधिक 22 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. वहीं इंटर परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 14 जिलों से 39 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. वहीं पहले दिन 8 फर्जी छात्र भी धराए थे जिसमें 6 मुन्नाभाई नालंदा जिले से धरे गए थे.

शुक्रवार को भी नालंदा से सबसे अधिक फर्जी छात्र धराए

वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार भी नालंदा से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए छह, अरवल से चार, जहानाबाद, नवादा व मधेपुरा से एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये. दूसरे दिन कदाचार के आरोप में सबसे अधिक गोपालगंज से 11, नवादा व पटना से छह-छह, भोजपुर व समस्तीपुर से तीन-तीन, सारण से दो, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, पूर्णिया व जहानाबाद से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं. शेष अन्य जिलों से निष्कासन की संख्या शून्य रही.

Also Read: बिहार इंटर परीक्षा 2024 नहीं दे सके छात्रों को मिलेगा एक और मौका, बोर्ड ने बतायी विशेष परीक्षा की तारीख…
दूसरे दिन की परीक्षा भी कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न

इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के दूसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली (9:30 बजे से 12:45 बजे) में विज्ञान व कला के स्टूडेंट्स के लिए गणित व दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस व वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई. गणित में पूरे राज्य में कुल 4,48,612 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. द्वितीय पाली (दो बजे से शाम 5:15 बजे तक) कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 3,22,068 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था.

हंगामा करने वाले परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की तैयारी

इधर, देर से सेंटर पहुंचने वाले जिन परीक्षार्थियों ने उपद्रव मचाया है उनकी परेशानी अब बढ़ सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समीति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान गुरुवार को भागलपुर जिले में हुए हंगामे पर संज्ञान लिया है. जिन सेंटरों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है उन्हें चिन्हित करके आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से पत्र जारी किया गया है. बोर्ड के निर्देश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel