25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में संविदा पर बहाल होंगे रिटायर कर्मी, प्रमोशन प्रक्रिया बाधित होने से खाली पड़े सरकारी पद

बिहार सरकार की सेवा करके रिटायर हो चुके कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार रिटायर कर चुके राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मियों की सेवा अगले एक साल के लिए संविदा पर लेगी. 1 अप्रैल 2020 से जुलाई 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मियों को ही इस बहाली से जुड़ने का मौका मिलेगा.

बिहार सरकार की सेवा करके रिटायर हो चुके कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार रिटायर कर चुके राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मियों की सेवा अगले एक साल के लिए संविदा पर (Samvida job) लेगी. 1 अप्रैल 2020 से जुलाई 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मियों को ही इस बहाली से जुड़ने का मौका मिलेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इसे लेकर एक संकल्प पत्र जारी किया है.

दैनिक जागरण समाचार पत्र के अनुसार, बिहार सरकार ने इस नियोजन के लिए तैयारी तेज कर दी है. रिटायर कर्मियों को संविदा पर उन्ही पदों पर नियुक्त किया जा सकेगा, जिस पद पर रहकर सरकारी सेवक रिटायर किये हैं. सामान्य विभाग ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें कहा गया है कि अप्रैल 2020 के बाद बड़ी संख्या में कर्मी रिटायर हुए हैं.

उच्च न्यायालय के आदेश से बिहार में अभी प्रमोशन नहीं मिल रहा है. वहीं सेवानिवृति जारी है. जिसके कारण बड़ी संख्या में रिक्ति हो गयी है. संकल्प पत्र में लिखा कि खाली हुए पदों पर वर्तमान में तत्काल पदास्थपन संभव नहीं है. वहीं 2020 से कोविड संक्रमण और हाल में आये कोरोना के दूसरे लहर के कारण प्रशासनिक ढांचे पर काफी बोझ हो गया है. तेजी से हो रहे रिटायरमेंट ने इस बोझ को और अधिक बढ़ा दिया है.

Also Read: Bihar Flood : कोसी की तेज धार से सुपौल में टूटा बांध, दर्जनों गांव में घुस रहा बाढ़ का पानी, गहराया संकट

संविदा पर बहाल होने वाले इन कर्मियों की सेवा अगले एक साल तक के लिए ली जायेगी और यह व्यवस्था केवल एक बार के लिए ही दी जायेगी. इस दौरान बहाली के लिए सरकार ने कुछ शर्तों को भी सामने रखा है. उन कर्मियों की ही बहाली की जा सकेगी, जिनके उपर कोई अपराधिक मामले या अनुशासनिक कार्रवाई पेंडिंग नहीं हो. वहीं सेवाकाल के अंतिम दस वर्षों में उसे कोई बड़ा दंड नहीं मिला हो.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें