पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस को लेकर पटना-गया और भागलपुर में प्रदर्शन, लड़कियां बोलीं- बेटियां डरेंगी नहीं, अब लड़ेंगी


Patna NEET Student Death Case: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म और मौत के 10 दिन बीत चुके हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. न्याय की मांग को लेकर पटना में RJD की महिला कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. वहीं भागलपुर और गया में भी छात्र, छात्राओं ने प्रदर्शन किए.
Patna NEET Student Death Case: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी मौत पर सियासी घमासान तेज हो गया है. घटना को दस दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. न आरोपी पकड़े गए हैं और न ही कोई ठोस नतीजा सामने आया है. इसी गुस्से के बीच बिहार के कई शहरों में सड़क पर आक्रोश फूट पड़ा. पटना, गया और भागलपुर में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ. हर जगह एक ही मांग थी. न्याय चाहिए. आरोपियों की गिरफ्तारी चाहिए.
महिला कार्यकर्ताओं ने कहा- राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं
पटना में RJD नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नारे लगे. सवाल उठे. गुस्सा दिखा. महिला कार्यकर्ताओं ने सीधे सरकार पर निशाना साधा. उनका कहना था कि अगर राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो पूरे बिहार का क्या हाल होगा.
RJD नेताओं ने कहा कि हमें कागजों वाला सुशासन नहीं चाहिए. जमीन पर दिखने वाला सुशासन चाहिए. हॉस्टल के अंदर अगर लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो बाहर क्या हो रहा होगा. यह सरकार की नाकामी है. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
‘बेटियां सुरक्षित नहीं तो देश सुरक्षित नहीं’
गया में माहौल और भी भावुक हो गया. जीडी पब्लिक स्कूल और ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने न्याय मार्च निकाला. हाथों में पोस्टर थे. नारों में दर्द था. पोस्टर पर लिखा था- ‘न्याय दो’, ‘आरोपियों को गिरफ्तार करो’, बेटियां सुरक्षित नहीं तो देश सुरक्षित नहीं’, ‘दरिंदों को सजा दो’.

भागलपुर में ABVP ने निकाला आक्रोश मार्च
भागलपुर में ABVP ने आक्रोश मार्च निकाला. छात्राओं के हाथ में तख्तियां थीं. नारों से सड़क गूंज रही थी. प्रशासन और सरकार के खिलाफ खुलकर नारे लगे. प्रदर्शन में शामिल लड़कियों ने साफ कहा- अब चुप नहीं बैठेंगे. जरूरत पड़ी तो झांसी की रानी बनेंगे. पटना की NEET छात्रा के साथ जो हुआ, उसने पूरे समाज को हिला दिया है. फिर भी अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यह शर्मनाक है.

प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने कहा कि पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा को तुरंत सस्पेंड किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. अगर समय पर कार्रवाई होती, तो शायद एक बेटी की जान बच सकती थी. अब बेटियां डरेंगी नहीं, लड़ेंगी.
तेज प्रताप बोले- कुछ नेताओं के बेटे भी इसमें शामिल
इस मामले में तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छात्रा के परिजनों से उनकी बात हुई है. इस पूरे केस को दबाया गया है. सत्ता में बैठे कुछ नेताओं के बेटे इसमें शामिल हैं. पैसे देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार से जवाब मांगा जाएगा. जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
SIT को AIIMS की रिपोर्ट का इंतजार
वहीं दूसरी तरफ SIT की जांच जारी है. SIT को अभी दिल्ली AIIMS की ओपिनियन रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में हॉस्टल या किसी अन्य जगह पर रेप के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
पुलिस के पास छात्रा के पटना आने से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक के CCTV फुटेज मौजूद हैं. हर मूवमेंट कैमरे में कैद है. लेकिन परिजनों का दावा कुछ और है. उनका कहना है कि हॉस्टल में छात्रा के साथ घिनौनी हरकत हुई. फिर उसकी हत्या कर दी गई.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए