23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन, राजद ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करना विधायक सुधाकर सिंह को महंगा पड़ गया. राजद ने 15 दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नोटिस में सुधाकर सिंह द्वारा गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करने और आपत्तिजनक बयान से RJD के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है.

पटना. Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे विधायक सुधाकर सिंह पर अब पार्टी के आलाकमान एक्शन मोड में है. राजद ने 15 दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नोटिस जारी करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के संज्ञान में आया है कि एक बार फिर से आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लघंन किया है. राजद के राष्ट्रीय अधिवेश में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ राजद सुप्रीमो पार्टी लालू प्रसाद यादव या उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात करने के लिए अधिकृत हैं. इसके बाद भी आपने इस प्रस्ताव का उल्लघंन किया है.

नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मांगा जवाब

नोटिस में सुधाकर सिंह द्वारा गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करने और आपत्तिजनक बयान से RJD के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है. आप 15 दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. बता दें कि सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे है. सुधाकर सिंह की बयानबाजी को लेकर तेजस्वी यादव ने पहले भी चेतावनी देते हुए कहा था कि महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का सवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंगलवार को उन्होंने कैमूर में कहा कि अगर किसान साथ दें, तो नीतीश कुमार को टेकुआ की तरह सीधा कर दिया जाए. इस बयान के बाद से ही ये सवाल उठने लगे थे कि RJD अपने विधायक पर कार्रवाई करने से क्यों हिचक रही है.

Also Read: बिहार में कोहरे और पाला गिरने से आलू और तिलहन की फसल हो सकती है बर्बाद, जानिए कैसे बचा सकते हैं पैदावार
तेजस्वी बोले- नीतीश के नेतृत्व में हमलोग बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही महागठबंधन बना है. आगे काम करता रहेगा. महागठबंधन के नेता केवल लालू प्रसाद और नीतीश कुमार हैं. मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि जनता केवल लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ है. बाकी बयानवीरों के बयान से कुछ नहीं होता है. जिसे जो बयान देना है, वह देते रहें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि हमें पता है कि वह लोग क्या कर सकते हैं? वह लोग डरे हुए हैं.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel