9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से नौ शहरों के लिए 25 से शुरू होगी उड़ान

25 मई से पटना से नौ अलग अलग शहरों की उड़ान शुरू होगी. ये शहर हैं कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरू व चेन्नई. गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा अलग अलग सेक्टरों के लिए न्यूनतम व अधिकतम किराया की सूची जारी की गयी जिसमें पटना से इन शहरों का श्रेणीगत वर्गीकरण करते हुए इनके लिए किराया निर्धारित किया गया है.

पटना : 25 मई से पटना से नौ अलग अलग शहरों की उड़ान शुरू होगी. ये शहर हैं कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरू व चेन्नई. गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा अलग अलग सेक्टरों के लिए न्यूनतम व अधिकतम किराया की सूची जारी की गयी जिसमें पटना से इन शहरों का श्रेणीगत वर्गीकरण करते हुए इनके लिए किराया निर्धारित किया गया है.

पटना से प्रमुख शहरों का न्यूनतम व अधिकतम किरायाश्रेणी- शहर- न्यूनतम- अधिकतम किरायाबी-कोलकाता, लखनऊ-2500-7500सी-दिल्ली, अमृतसर -3000-9000डी-अहमदाबाद, हैदराबाद- 3500-10000इ-मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई-4500-1300017 फ्लाइटें शुरू हो सकते हैं पटना सेनागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 से शुरू घरेलू उड़ानों के पहले चरण में 33 फीसदी परिचालन की अनुमति दी है.

लॉकडाउन की घोषणा के समय पटना से 51 जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन हो रहा था. अत: यहां से 17 फ्लाइटों के शुरू होने की संभावना है. लॉकडाउन से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक लगभग 16 घंटे हवाई परिचालन होता था. ऐसे में एक घंटे के अंतराल पर यहां से 17 विमानों को उड़ाया जा सकता है. हालांकि केंद्र सरकार ने 33 फीसदी की सीमा रेखा एयरपोर्ट स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर तय की है और पटना में दो उड़ानों के बीच एक घंटा का गैप होना सुविधाजनक रहेगा, लेकिन अनिवार्य नहीं बनाया गया हैं. लिहाजा फाइनल शेड्यूल आने पर विमानों की संख्या में हल्का परिवर्तन भी हो सकता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel