37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए भेजा गया अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव

पटना-रांची वंदे भारत एक्स्प्रेस के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है. जल्द ही इस पर बोर्ड की ओर से अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

पटना-रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसके लिए हर स्तर पर तेजी से कामकाज चल रहा है. ट्रेन पटना से खुलकर जहानाबाद व गया रेलवे स्टेशन होते हुए रांची तक जायेगी. इधर ट्रेन के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है. जल्द ही इस पर बोर्ड की ओर से अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इस ट्रेन के परिचालन से पटना से रांची तक के सफर में करीब दो घंटे की बचत हो सकेगी. सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस 18 बोगियों की होगी और ये सभी एसी होंगी. इसके 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

सेमीहाइस्पीड ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां जारी

साथ ही इस रूट में सेमीहाइस्पीड ट्रेन चलाने को लेकर रेल पटरियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. पटना, जहानाबाद व गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर हार्ड क्लिपिंग का काम एक महीने पहले हो चुका है. जहां-तहां रुका हुआ काम को पूरा करने में रेलवे अधिकारी हर स्तर पर जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेन के उद्घाटन की तारीख मिल जायेगी. उद्घाटन की तारीख आते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक कर दी जायेगी. इसके साथ ही यात्री इस ट्रेन से सफर का आनंद लेने के लिए अपना आरक्षण भी करा सकेंगे.

अब तक हुए काम

  • हटिया यार्ड में तैयारी पूरी

  • हटिया यार्ड में मेंटेनेंस को लेकर पूरा सिस्टम तैयार

  • ट्रैक हो चुका है तैयार

  • 25 हजार वोल्ट ओवररेटेड वायर लगाये गये

  • 4, 8, 12 या 16 कंपोजीशन की होगी बोगी

Also Read: Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस इसी महीने होगी शुरु, जानिए किस बात का हो रहा इंतजार
क्या कहते हैं सीपीआरओ

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना रांची के बीच वंदे भारत एक्स्प्रेस के परिचालन को लेकर अभी तक स्पष्ट तिथि की सूचना नहीं मिली है. जैसे ही ट्रेन चलाने के लिए पत्र आयेगा, सबसे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारियां दी जायेंगी. वैसे ट्रेन चलाने को लेकर हर स्तर पर कामकाज शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें