Patna News: पटना जंक्शन पर अब ऑटो स्टॉप बंद! टाटा पार्क में नई पार्किंग-DM का बड़ा एक्शन

Auto stop now closed at Patna Junction
Patna News: पटना जंक्शन के बाहर लगने वाली अनियंत्रित ऑटो लाइन खत्म. अब जंक्शन गोलंबर से लेकर बुद्ध मार्ग तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव दिखेगा. डीएम ने साफ कहा“जाम हटाना है तो सभी विभाग एक्शन मोड में आएं.
Patna News: पटना शहर में ट्रैफिक जाम ऐसी समस्या बन चुकी है, जो हर दिन लाखों लोगों की रफ्तार रोक देती है. जंक्शन के बाहर ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग, ठेले-गुमटियों की भीड़ और अतिक्रमण ने हालात बिगाड़े हुए थे.
सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने तमाम विभागों और ऑटो–व्यापारी संघों को साथ लेकर बड़ा निर्णय लिया. अब पटना जंक्शन के मुख्य द्वार पर कोई ऑटो नहीं लगेगा. ऑटो की पार्किंग केवल टाटा पार्क में होगी और अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
जंक्शन के सामने ऑटो पार्किंग होगी बंद
डीएम की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह सर्वसम्मति से तय हुआ कि अब कोई भी ऑटो पटना जंक्शन के सामने खड़ा नहीं होगा. जंक्शन के बाहर रोजाना लगने वाली लंबी लाइनें न केवल जाम की वजह बन रही थीं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और आपात वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो रही थी.
मेट्रो के अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर टाटा पार्क में तय जगह पर ऑटो पार्किंग को लागू करेंगे. रेलवे भी अपने स्तर पर जीपीओ के पास टेंपू पार्किंग स्थल पर व्यवस्था मजबूत करेगा और निर्धारित दर से ही पार्किंग शुल्क लिया जाएगा.
रेलवे टेंपो पड़ाव से जंक्शन के बीच तक लगने वाले ठेले-गुमटियों को अब सामने की लेन में शिफ्ट किया जाएगा. इसका मकसद दोनों लेन पर लगातार बनी रहने वाली भीड़ को कम करना और पैदल यात्रियों के लिए रास्ता आसान करना है. डीएम ने साफ कहा कि जनहित में सभी संघ सहयोग करें और नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर तेज
डीएम ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित और प्रभावी अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सड़कें जाममुक्त चाहिए तो ट्रैफिक, नगर निगम और पुलिस को एकजुट होकर कार्रवाई करनी होगी.
नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी. बुद्ध मार्ग, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, कारगिल चौक, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और बैरिया जैसे जाम वाले पॉइंट्स पर विशेष फोकस रहेगा.
आरएन सिंह मोड़ से मेदांता तक सड़क चौड़ीकरण का प्लान
डीएम ने नूतन राजधानी पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि आरएन सिंह मोड़ से मेदांता अस्पताल तक दोनों ओर से सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाए. इसके अलावा बुद्ध मार्ग और विद्यापति मार्ग पर सुचारु यातायात के लिए जरूरी सुधार योजनाएं तैयार करने और एलसीटी घाट–कलेक्ट्रेट घाट के बीच ऑल वेदर रोड बनाने का प्रस्ताव भी मांगा गया.
जंक्शन के आसपास ट्रैफिक का सबसे बड़ा दबाव मल्टीमॉडल हब से आने-जाने वाले वाहनों का होता है. डीएम ने अधिकारियों को हब से वाहन परिचालन की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि जंक्शन गोलंबर पर लोड कम हो और यातायात सुचारु रहे.
बुद्ध मार्ग के पश्चिमी हिस्से में मल्टीलेवल पार्किंग को पूरी तरह सक्रिय रखने पर भी जोर दिया गया.
डीएम ने कहा-एक्शन मोड में रहें
डीएम ने साफ कहा कि ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के सुगम परिचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग करनी होगी. उन्होंने विभागों को चेतावनी दी कि नियमों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
Also Read: 13 जिलों के DM बदले, कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




