9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: कोविड टेस्ट के लिए घंटों इंतजार, कैदियों के आने से थम जाती है पूरी कतार

पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है. इस बीच कोविड टेस्ट कराने के लिए लोगों को लाइन में घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. कैदियों का नंबर पहले कर दिया जाता है जिससे परेशानी बढ़ रही है.

ठाकुर शक्तिलोचन: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पसर रहा है. पटना में सबसे अधिक खतरा गहराया हुआ है. इस बीच सरकार ने कोविड टेस्ट की रफ्तार तेज कर दी है. लेकिन पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित सरकारी अस्पताल में लोगों को कोविड टेस्ट कराने में पसीने छूट रहे हैं. सुबह से लाइन में लगने के बाद भी लोगों को जांच कराने के लिए घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है.

प्रभात खबर ने इनकम टैक्स गोलंबर के पास गार्डिनर अस्पताल कैंपस के अंदर कोविड टेस्ट सेंटर का जायजा लिया. यहां दोपहर 2 बजे लोग कतार लगाकर खड़े दिखे. लेकिन लाइन में लगे लोग बेहद परेशान दिखे और नाराजगी जताते मिले. वहीं एक और कतार ठीक बगल में लगी थी जहां कैदी खड़े थे. पुलिस अपने साथ कैदियों को लेकर आई थी और हथकड़ी और रस्से में बंधे कैदी भी कोरोना जांच कराने आए थे.

कोविड टेस्ट कराने आये लोगों ने अपनी नाराजगी जतायी और कहा कि वो कोविड टेस्ट के लिए सुबह 8 बजे से लाइन में लगे हैं. लेकिन अभी दोपहर के 2 बज रहे हैं और वो कतार में ही हैं. बताया कि यहां दूसरी लाइन पास में कैदियों की लगाई गई है. इनका जांच फौरन किया जा रहा है. बताया जाता है कि कैदियों की जांच पहले करने का आदेश है. और दिनभर से कैदियों का आना लगा ही हुआ है. ऐसे में आम लोगों को लंबे समय से इंतजार ही करना पड़ रहा है.कइ लोग थक हारकर वापस भी जा चुके हैं.

Also Read: Bihar Coronavirus News Live updates: पटना के बाद मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक संक्रमण, जानें टॉप 5 जिले

बता दें कि कोविड टेस्ट के दौरान ऐसी अव्यवस्था बड़ी लापरवाही को आमंत्रण दे सकती है. अगर कम इंतजार कराकर ही लोगों की जांच नहीं कराई गयी तो लोग बिना टेस्ट कराए वापस लौटेंगे और यह एक पहेली ही उनके अंदर रह जाएगी कि वो संक्रमित हैं या नहीं. इस तरह संक्रमण बड़े स्तर पर चेन बनाकर फैल सकता है. स्वास्थ्य विभाग को इसका समाधान ढूंढना होगा नहीं तो लोग परेशान होते रहेंगे और संक्रमण फैलता रहेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel