Bihar Politics: लालू यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए किया नामांकन, JDU ने कसा तंज

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नामांकन दाखिल किया है. JDU ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि एक सजायाफ्ता व्यक्ति का बार-बार पार्टी अध्यक्ष बन जाना राजनीति का नौंवा आश्चर्य है.
Bihar Political News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अगले सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये फिर से नामांकन पत्र भर दिया है. सोमवार को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे.वहां पहुंचकर उन्होंने चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे को अपना नामांकन पत्र सौंपा. चुनाव की प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी कि जाएगी लेकिन लगभग यही माना जा रहा है की पार्टी का नेतृत्व फिर से लालू यादव करेंगे.
जदयू ने कहा राजनीति का नौवां आश्चर्य
लालू यादव के नामांकन पत्र जमा करने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की एक सजायाफ्ता व्यक्ति का रजिस्टर्ड पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना दुनिया का नौवां अजूबा है. नीरज कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय जनता दल का मतलब ही है लालू यादव का परिवार. वे जेल में रहें या जमानत पर रहे, राष्ट्रीय अध्यक्ष वही बनेंगे लेकिन ये नौवां आश्चर्य है कि एक रजिस्टर्ड पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एक सजा पाने वाला व्यक्ति बार-बार बन जाता है.”
दावेदारी की हिम्मत किसी में नहीं
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी का नेतृत्व सिर्फ लालू परिवार के लोग करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी पिछड़ी जाती या अल्पसंख्यक सामाज का नेता पार्टी के नेतृत्व की दावेदारी के बारे में सोच भी नहीं सकता है. लालू प्रसाद यादव ने 13 बार आरजेडी की कमान संभाली है. आज भी उनके परिवार का दबदबा स्पष्ट है, जहां तेजस्वी यादव साफ तौर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार है. हाल के दिनों में भाजपा और जदयू ने विभिन्न अवसरों पर आरजेडी के परिवारवाद की आलोचना की है, लेकिन जमीनी प्रभाव अभी भी लालू परिवार का ही दिखता है.
Also read: नदी में डूबने से 4 मासूमों की मौत, दो लापता, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
RJD में नेतृत्व का दोहराव
नामांकन पत्र की जांच मंगलवार को चुनाव अधिकारी करेंगे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि लालू का फिर अध्यक्ष बनना लगभग तय है. RJD में आंतरिक सियासी बदलाव की कोई स्पष्ट संभावना फिलहाल दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती. लालू यादव के दोबारा अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव से बिहार की राजनीति में पारिवारिक वर्चस्व पर बहस फिर तेज हो गई है.
मृणाल कुमार की रिपोर्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




