20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे होम टेस्टिंग किट, जांच रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा बयान

कोरोना की तीसरी लहर में होम टेस्टिंग किट का काफी अधिक इस्तेमाल हो रहा है. बिहार सरकार ने इसे लेकर कई चीजें स्पष्ट की है. बताया कि किस तरह इसका इस्तेमाल किया जाना उचित है.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े तो कोविड टेस्ट में भी सरकार ने रफ्तार तेज कर दी. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बिहार में लोग होम टेस्टिंग किट का भी इस्तेमाल काफी अधिक कर रहे हैं. इस किट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस किट से जांच के बाद रिपोर्ट की कानूनी वैद्यता को लेकर सरकार का पक्ष रखा है.

टेस्टिंग किट आइसीएमआर से एप्रूव

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना जांच के लिये तैयार किये गये होम टेस्टिंग किट को आइसीएमआर ने एप्रूव किया है. इससे कोई भी व्यक्ति अपनी जांच कर सकता है.

कोविन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के लिए होम टेस्टिंग किट की रिपोर्ट को जब तक कोविन पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता, तब तक उसकी कानूनी वैधता नहीं है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन किट से किये गये जांच को अभी तक पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस मामले पर केंद्र सरकार से भी बात की है.

Also Read: बिहार में सैकड़ों मुर्गियों की मौत बनी पहेली, तीसरी लहर और कड़ाके की ठंड के बीच नयी आफत के संकेत
होम टेस्टिंग किट में पॉजिटिव पाये जाने पर करें ये काम

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोई व्यक्ति अगर कोरोना की होम टेस्टिंग किट में पॉजिटिव पाया जाता है तो वह फिर से कोविन पोर्टल की सुविधा वाले केंद्र पर अपनी जांच करा कर रिपोर्ट अपलोड करा लें. अभी एप पर किसी होम किट के रिजल्ट को अपलोड करने की सुविधा नहीं दी गयी है. राज्य में फर्जी आइडी पर टीकाकरण को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यह सबसे बड़ा अपराध है. ऐसी घटनाओं की जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

होम टेस्टिंग किट का धड़ल्ले से इस्तेमाल

बता दें कि बिहार में कोविड टेस्ट के लिए लोग अब होम टेस्टिंग किट का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं ऐसे कई मामले देखे जा रहे हैं जब लोग टेस्ट किट से खुद जांच कर लेते हैं जबकि जानकारी छुपाने के लिए कई तरकीब आजमाते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel