28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Gold Silver Rate: आठ दिन में सोना 950 रुपये और चांदी 2500 रुपये महंगी, चीन में लॉकडाउन से बढ़े दाम

ज्वेलर्स की मानें, तो चीन में एक बार फिर कोरोना के कारण बार-बार लग रहे लॉकडाउन से भारतीय बाजार में सोना-चांदी के दाम में तेजी आ रही है. अंतरराष्ट्रीय सेंटीमेंट के कारण सोने- चांदी में यह तेजी फिलहाल रुकने वाली नहीं है.

पटना. वैवाहिक सीजन में सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ी रही हैं. पिछले आठ दिनों में सोने का भाव 950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 2500 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो चुका है. 25 नवंबर को सोने का भाव 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो दो दिसंबर को 50,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह 25 नवंबर को चांदी का भाव 65,000 रुपये प्रति किलो था, जो दो दिसंबर को 67,500 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है.

चीन में लॉकडाउन से बढ़े दाम

ज्वेलर्स की मानें, तो चीन में एक बार फिर कोरोना के कारण बार-बार लग रहे लॉकडाउन से भारतीय बाजार में सोना-चांदी के दाम में तेजी आ रही है. अंतरराष्ट्रीय सेंटीमेंट के कारण सोने- चांदी में यह तेजी फिलहाल रुकने वाली नहीं है. वेडिंग सीजन के कारण सोना-चांदी की मांग में सामान्य दिनों की तुलना में 40 फीसदी से अधिक मांग है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार का कहना है कि मांग बढ़ने और विदेशी उठा पटक के चलते सोने के भाव 52 हजार रुपये और चांदी के भाव 70 हजार रुपये के स्तर को छू सकता है.

Also Read: AQI में कमी के बावजूद पटना की हवा अब भी बेहद खराब, बेगूसराय रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर

सोने-चांदी की कीमतें

तारीख-सोना प्रति 10 ग्राम-चांदी प्रति किलो

  • 25 नवंबर – 49400-65000

  • 26 नवंबर- 49500 – 65000

  • 27 नवंबर – 49350 -64800

  • 29 नवंबर – 49500 – 65000

  • 30 नवंबर – 49500 -65000

  • एक दिसंबर – 49750- 66800

  • दो दिसंबर – 50350- 67500

(यह आंकड़ा पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के सौजन्य से प्राप्त हुआ है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें