इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, पटना से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Drones on Border: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले भारत नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन की आवाजाही देखी गयी है. एसएसबी के अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन नेपाल अब तक इस घटना से इनकार कर रहा है.
Drones on Border: पटना. भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए. ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए. ड्रोन देखे जाने से लोगो में चर्चा है. इधर, बॉर्डर सुरक्षा बलों ने भी आकाश में ड्रोन जैसा प्रकाशवान एक्यूपमेंट देखे जाने की पुष्टि की है.
एसएसबी जवानों ने की पुष्टि
एसएसबी 48वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात को आकाश में उत्तर-पूरब स्थित कमला बीओपी की ओर से 15-20 ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है, जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया. जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया.
नेपाली अधिकारी ने किया इनकार
विवेक ओझा ने बताया कि नेपाल सुरक्षा बल से भी इस उड़ते एक्यूपमेंट के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन नेपाल के अधिकारी भी किसी तरह के प्रयोग से इनकार किया है. अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना दिल्ली एयरफोर्स और दरभंगा एयरफोर्स को दे दी गई है. बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. जवान इस घटना पर पूरी निगाहें बनाए हुए है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




