36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर पटनावासियों को मिलने जा रही है तीन बड़ी सौगात, सीएम करेंगे इन परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 अगस्त को तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से यातायात बेहतर हो जाएगी. गाय घाट तक जेपी गंगा पथ, लोहिया पथ चक्र व सोनपुर आरओबी का सीएम उद्घाटन करेंगे.

पटना और आस पास के लोगों को स्वतंत्रता दिवस से पहले तीन बड़ी सौगात मिलने वाली है. यह तीनों परियोजनाओं से यातायात सुगम हो सकेगी. इन परियोजनाओं में जेपी गंगा पथ का गाय घाट तक विस्तार, लोहिया पथ चक्र के ऊंचे हिस्से का उद्घाटन एवं हाजीपुर-छपरा रोड को जोड़ने वाला सोनपुर के बीच गोविंद चक रेलवे क्रॉसिंग पर बनाये गये आरओबी का उद्घाटन शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन तीनों परियोजनाओं का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उद्घाटन करेंगे. इन सभी परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद राजधानी पटना की यातायात से जुड़ी कई समस्याओं का हल हो सकता है.

यातायात की कई समस्या सुलझ जाएगी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेपी गंगा पथ, जिसे मरीन ड्राइव भी कहा जाता है. इसके गाय घाट तक विस्तारित होने के बाद लोगों को अशोक राज पथ पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं लोहिया पथ चक्र बेली रोड पर बना है जहां कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय हैं, ऐसे में लोहिया पथ चक्र के शुरू होने से यहां की कई यातायात समस्या सुलझ जाएगी. सोनपुर के गोविंद चक रेलवे क्रॉसिंग पर बनाये गये आरओबी के चालू हो जाने से छपरा-हाजीपुर फोरलेन और जेपी सेतु की कनेक्टिविटी आसान हो जायेगी. जिससे उत्तर बिहार के कई जिलों से पटना की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

गाय घाट तक जेपी गंगा पथ

  • गायघाट तक 15 अगस्त को जेपी गंगा पथ चालू हो जायेगा. फिलहाल एक ही लेन चालू किया जाएगा, वहीं दूसरे लेन को उपयोग निर्माण सामग्री लाने ले जाने के लिए किया जाएगा. गायघाट तक जेपी गंगा पथ का फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. जेपी गंगा पथ पर गायघाट के पास चढ़ने व उतरने के लिए रैंप तैयार हो गया है. फिलहाल उतरने वाले रैंप से ही वाहन चढ़ेंगे. जेपी गंगा पथ पर चढ़ने के लिए बन रहे एप्रोच रोड में जमीन की समस्या हो रही है.

  • सूत्र ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गायघाट तक पिचिंग का काम पूरा हो गया है. रेलिंग को फिनिश किया जा रहा है. वहीं गंगा पथ से उतरनेवाले एप्रोच रोड में भी पिचिंग पूरी हो गयी है. निर्माण का काम संपन्न होने पर अब फाइनल टच दिया जा रहा है.

  • गायघाट तक गंगा पथ चालू होने से दीघा से गायघाट तक आने-जाने में लोगों को सुविधा होगी. दीघा से गायघाट तक 12.5 किमी की दूरी 20 से 25 मिनट में तय हो जायेगा. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने के लिए अशोक राजपथ में जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

लोहिया पथ चक्र

  • पटना में बेली रोड के हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथ चक्र का बेली रोड फ्लाइओवर 15 अगस्त को चालू हो जाएगा. लोहिया पथ चक्र के तैयार होने पर बेली रोड में बिना बाधा के वाहन फर्राटा भरेंगे. बेली रोड सहित दारोगा प्रसाद राय पथ में लोग बिना किसी रुकावट के आने-जाने का काम करेंगे. लोहिया पथ चक्र तैयार होने पर बेली रोड सहित हड़ताली मोड़ के समीप दारोगा प्रसाद राय पथ व बोरिंग कैनाल रोड में बिना किसी बाधा के निर्बाध ट्रैफिक संचालन होगा. इसके लिए हड़ताली मोड़ पर अंडरपास तैयार हो रहा है.

  • फ्लाइओवर के नीचे से लोग दारोगा प्रसाद राय पथ व बोरिंग कैनाल रोड में आ-जा सकेंगे. दारोगा प्रसाद राय पथ में लोहिया पथ चक्र का हिस्सा बन कर तैयार है. दारोगा प्रसाद राय पथ से बेली रोड में बिहार म्यूजियम की ओर जाने के लिए हड़ताली मोड़ के दोनों छोर पर अंडरपास बन कर तैयार है. लोहिया पथ चक्र का बेली रोड फ्लाईओवर शुरू होने से आयकर गोलंबर से राजा बाजार की तरफ आने- जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.

Also Read: पटना को सजाने संवारने में लगी सरकार, अगस्त महीने में इन पार्कों का होगा उद्घाटन

सोनपुर आरओबी

  • सोनपुर छपरा रेलखंड पर सोनपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के बीच गोविंद चक रेलवे क्रॉसिंग पर बनाये गये आरओबी के चालू हो जाने से छपरा-हाजीपुर फोरलेन और जेपी सेतु की कनेक्टिविटी आसान हो जायेगी. यही नहीं, पटना से सारण, सीवान, गोपालगंज और वैशाली समेत यूपी के देवरिया, गोरखपुर व पडरौना का सफर आसान हो जायेगा. इस आरओबी के शुरू हो जाने के बाद निर्माणाधीन छपरा-हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से बजरंग चौक होते वाहन बहुत कम समय में जेपी सेतु के सहारे राजधानी में प्रवेश कर सकेंगे. इससे महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव घटेगा.

  • इस आरओबी के शुरू होने से छपरा से पटना जाने में पहुंचने में यात्रियों को एक घंटे का कम वक्त लगेगा, अभी डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है. सारण के दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर,परसा, छपरा सदर, मकेर आदि प्रखंडों से लोग निर्माणाधीन फोरलेन होते हुए गोविंदचक पहुंचेंगे, जहां से आरओबी को क्रॉस करते सीधे जेपी सेतु तक चले जायेंगे. अभी फोरलेन होते हुए पटना जाने वाले यात्रियों को जेपी सेतु से बाकरपुर होते हुए गोविंदचक रेलवे क्रॉसिंग को पार करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें