Bihar Politics: चिराग के साथ गुफ्तगू करते दिखे सीएम नीतीश, आनंद मोहन के घर भी पकी राजनीतिक खिचड़ी


Bihar Politics: मकर संक्रांति के मौके पर पटना में दही-चूड़ा भोज के बहाने सियासी हलचल देखने को मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग के यहां भोज में शामिल होने पहुंचे. जहां उनके साथ गुफ्तगू करते नजर आए. इससे पहले सीएम आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के यहां भी पहुंचे थे.
Bihar Politics: मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को बिहार की राजनीति में दही-चूड़ा भोज के बहाने बड़ा जमावड़ा देखने को मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. सीएम के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों और मीडिया कर्मियों में हलचल दिखी. नीतीश कुमार ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.
चिराग के भोज में नितिन नबीन भी पहुंचे
चिराग पासवान के भोज में एनडीए के कई बड़े नेता पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भी वहां मौजूद रहे. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी शामिल हुए. इस भोज को एनडीए की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है.
चेतन आनंद के भोज में भी पहुंचे सीएम
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू विधायक और बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे. सीएम यहां करीब पांच मिनट तक रुके. इसके बाद वे वहां से निकल गए. चेतन आनंद के भोज में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और PHED मंत्री संजय कुमार भी शामिल हुए.
चेतन आनंद बोले- नीतीश कुमार हमारे गार्जियन
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश हमारे गार्जियन हैं. वे आशीर्वाद देने यहां पहुंचे थे. चेतन आनंद ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये राजनीति है. नफा-नुकसान देखकर एक दूसरे के यहां लोग पहुंचते हैं. नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा पर उन्होंने कहा कि वे विकास पुरुष हैं. उन्होंने विकास किया है. इस यात्रा के जरिए कई शहरों में योजनाओं के शिलान्यास होने वाले हैं.
लवली आनंद ने क्या कहा?
प्रभात खबर से खास बातचीत में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने चेतन आनंद के मंत्री बनने पर बड़ी बात कह दी. उनसे पूछा गया कि क्या मंत्रिमंडल विस्तार में चेतन आनंद को मंत्री बनाया जाएगा. इस पर उन्होंने कहा कि हर मां की इच्छा होती है कि उसके बेटे को बड़ी जिम्मेदारी मिले. इस बयान के बाद बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए