Bihar News: बिहार में डायल 112 के ड्राइवरों को क्यों मिला सर्विस एक्सटेंशन? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया

बिहार में डायल 112 के ड्राइवरों को मिला सर्विस एक्सटेंशन
Bihar News: बिहार में डायल 112 के ड्राइवरों को एक साल का सर्विस एक्सटेंशन दिया गया. साथ ही उनकी सैलेरी 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई. आखिर यह फैसला बिहार सरकार की तरफ से क्यों लिया गया, आइए जानते हैं.
Bihar News: बिहार के डायल 112 ड्राइवरों के लिए बड़ा फैसला लिया गया. उन्हें एक साल का सर्विस एक्सटेंशन दिया गया. इसकी वजह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह बताई कि ERSS (इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम) को लेकर 4426 पदों पर नियुक्ति होने वाली है. इसमें 3418 ड्राइवर सिपाही और 1009 ड्राइवर हवलदार शामिल हैं.
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि अलग-अलग पदों पर भर्ती का प्रोसेस जारी है. लेकिन ड्राइवर के पदों पर नई भर्ती और ट्रेनिंग में काफी समय लगने वाला है. अगर इस बीच सेवा देने वाले ड्राइवरों का समय खत्म हो जाता, तो डायल 112 सेवा पर सीधा असर पड़ेगा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम बढ़ सकता था. ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन, दानापुर के जरिए लिए गए ड्राइवरों को एक साल का सर्विस एक्सटेंशन दिया गया. साथ ही उनकी सैलेरी भी 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई.
सर्विस एक्सटेंशन में कितने रुपए खर्च का अनुमान?
सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि ड्राइवरों को पहले 25 हजार रुपए सैलेरी मिलती थी. अब 30 हजार रुपए कर दी गई है. इसके अलावा 4000 रुपए वर्दी भत्ता (Uniform Allowance) भी दिया जाएगा. एक साल के सर्विस एक्सटेंशन पर लगभग 161 करोड़ 11 लाख 84 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है.
सरकार का फैसला लॉन्ग टर्म योजना का हिस्सा
बिहार सरकार के फैसले को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि यह फैसला केवल तात्कालिक व्यवस्था (Improvised Arrangement) नहीं, बल्कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की लॉन्ग टर्म योजना का हिस्सा है. इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि आम लोगों को इमरजेंसी के वक्त पुलिस सहायता समय से मिलता रहे और 112 सेवा की किसी भी हाल में प्रभावित नहीं हो.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




