बिहार के पूर्णिया से दिल्ली के लिए जल्द उड़ान भरेंगी फ्लाइटें, डायरेक्टर ने बताया कब होगी शुरुआत

पूर्णिया से दिल्ली के लिए फ्लाइट
Purnia To Delhi Flight: पूर्णिया एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवाओं की शुरुआत ने सीमांचल के लोगों का वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया है. अब अहमदाबाद और कोलकाता से सीधी उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, वहीं अक्टूबर से दिल्ली के लिए भी फ्लाइट मिलने वाली है. इससे व्यापार, पर्यटन और कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी.
Purnia To Delhi Flight: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार का पूर्णिया विश्व के एविएशन मैप पर दर्ज हो गया. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और सीमांचल की जनता का वर्षों पुराना सपना पूरा किया. उद्घाटन के बाद 17 सितंबर से यहां से नियमित हवाई सेवाएं शुरू हो गईं. इसे लोग पीएम मोदी का “बर्थडे गिफ्ट” मान रहे हैं.
अक्टूबर से दिल्ली के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा
17 सितंबर को इंडिगो की पहली फ्लाइट कोलकाता से पूर्णिया पहुंची और 66 यात्रियों ने बोर्डिंग की. इसके बाद यह फ्लाइट पूर्णिया से रवाना हुई. एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि यह सेवाएं अब नियमित रूप से संचालित होंगी और अक्टूबर से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भी शुरू करने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में 18 सितंबर से स्टार एयर अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार उड़ानें (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार) तथा पूर्णिया-कोलकाता मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) चल रही हैं. जल्द ही इन सेवाओं को दैनिक बनाया जाएगा.
पूर्णिया को अहमदाबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से सीधे जोड़ने से व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को गति मिलने की उम्मीद है. लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरी होने पर सीमांचल में जश्न का माहौल है.
कलाकारों के साथ गाते-गुनगुनाते नजर आए पप्पू यादव
इसी खुशी को और खास बनाने के लिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कला भवन परिसर में संगीत सह सम्मान संध्या का आयोजन किया. बॉलीवुड सिंगर्स अल्तमाश फरीदी, आसिफ फरीदी और गायिका ऐश्वर्या पंडित ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं डांसर माही-मनीषा का ऊर्जावान प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. मंच पर खुद पप्पू यादव भी कलाकारों के साथ गाते-गुनगुनाते नजर आए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




