ePaper

13 जिलों के DM बदले, कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

8 Dec, 2025 7:39 pm
विज्ञापन
Bihar IAS Transfer List

बिहार में सोमवार शाम 13 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय, तरनजोत सिंह को बेतिया भेजा गया है.

विज्ञापन

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार (08 दिसंबर 2025) को एक साथ कई जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. जारी अधिसूचना के अनुसार 2012, 2017 और 2018 बैच के कई IAS अधिकारियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही सभी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14 के तहत संबंधित जिलों का दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है.

मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं

  • श्रीकांत शास्त्री (IAS-2012)
    औरंगाबाद से स्थानांतरित होकर बेगूसराय के DM बनाए गए
  • तरनजोत सिंह (IAS-2017)
    मधुबनी से स्थानांतरित होकर पश्चिम चंपारण, बेतिया के DM बने
  • विवेक रंजन मैत्रेय (IAS-2017)
    शिवहर से हटाकर सीवान के DM पद पर तैनात
  • अभिलाषा शर्मा (IAS-2017)
    अरवल से स्थानांतरित होकर औरंगाबाद की नई DM बनीं
  • आशुतोष द्विवेदी (IAS-2018)
    भवन निर्माण विभाग से स्थानांतरित कर कटिहार के DM नियुक्त
  • प्रतिमा रानी (IAS-2018)
    बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी से स्थानांतरित होकर शिवहर की DM बनीं
  • वैभव श्रीवास्तव (IAS-2018)
    सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से स्थानांतरण के बाद सारण (छपरा) के DM बनाए गए
  • विनोद दुहन (IAS-2018)
    खान एवं भू-तत्व विभाग से हटाकर अररिया के DM तैनात
  • अभिषेक रंजन (IAS-2018)
    मत्स्य संसाधन विभाग से स्थानांतरण के बाद मधेपुरा के DM बने
  • शेखर आनंद (IAS-2018)
    उद्योग विभाग से स्थानांतरित होकर शेखपुरा के DM नियुक्त
  • अनुषा बैस (IAS-2018)
    ऊर्जा विभाग से स्थानांतरण के बाद अरवल की नई DM बनीं
  • श्रीमती साहिला (IAS-2018)
    शिक्षा विभाग से हटाकर बक्सर की DM बनाई गईं
  • नितिन कुमार सिंह (IAS-2018)
    कृषि विभाग से स्थानांतरित होकर कैमूर (भभुआ) के DM बने
विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें