ePaper

मोकामा गोलीकांड में बाहुबली सुरजभान सिंह की एंट्री, रावण से कर दी अनंत सिंह की तुलना

24 Jan, 2025 7:57 pm
विज्ञापन
मोकामा गोलीकांड | सूरजभान सिंह

सूरजभान सिंह (file photo)

मोकामा गोलीकांड में बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने अनंत सिंह की रावण से तुलना करते हुए कहा- रावण से शक्तिशाली कोई नहीं हुआ, उसका भी अंत हुआ था. हर मनुष्य का अंत होता है। जानिए उन्होंने और क्या कहा...

विज्ञापन

पटना के मोकामा में बुधवार की शाम दो पक्षों में हुई गोलीबारी के मामले में शुक्रवार को बहुलबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया है. अब इस मोकामा गोलीकांड में एक और बाहुबली नेता की एंट्री हो गई है. इस मामले में बयान देते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह की तुलना रावण से कर दी है.

रावण का भी हुआ था अंत, जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं: सूरजभान सिंह

अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी पर तंज कसते हुए सूरजभान सिंह ने कहा कि यह वो धरती है जहां रावण से बड़ा कोई नहीं हुआ. लेकिन उसका भी अंत हो गया. हर मनुष्य का अंत होता है, जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं है. उन्होंने अनंत सिंह को सलाह दी कि यह किसी विधायक या पूर्व विधायक का काम नहीं है. ये काम करना उन्हें शोभा नहीं देता. यह प्रशासन का काम है और उन्हें ही करने देना चाहिए.

प्रशासन को प्रशासन का काम करने देना चाहिए: सूरजभान सिंह

गोलीबारी की घटना पर बोलते हुए सूरजभान सिंह ने कहा कि मोकामा हो, मधुबनी हो या मोहनिया, सभी बिहार का हिस्सा हैं. किसी भी विधायक या पूर्व विधायक को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए. किसी भी विधायक या जनप्रतिनिधि का प्रशासन के काम में दखल देना ठीक नहीं है. प्रशासन को अपना काम करने देना चाहिए. सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के उस दावे की ओर इशारा करते हुए यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा गया था कि मुकेश सिंह के घर का ताला खुलवाने के लिए अनंत सिंह गए थे, तभी गोलियां चलीं.

Also Read : राहुल गांधी के रास्ते चले तेजस्वी यादव, बोले- सरकार बनी तो हर महीने महिलाओं को देंगे 2,500

सूरजभान सिंह भी गिने जाते हैं बिहार के बाहुबलियों में

मोकामा में जन्मे सूरजभान सिंह की गिनती भी बिहार के बाहुबलियों में होती है. विधायक और सांसद बनने से पहले सूरजभान सिंह बाहुबली बन चुके थे. 80 के दशक में सूरजभान छोटे-मोटे अपराध करते थे. धीरे-धीरे उनके अपराध का ग्राफ बढ़ता गया और उनकी गिनती राज्य के बाहुबलियों में होने लगी. पूर्व मंत्री बृज बिहारी की हत्या में भी सूरजभान सिंह आरोपी थे. हालांकि बाद में सूरजभान सिंह को बरी कर दिया गया था.

Also Read : Bihar CM: नीतीश कुमार से लेकर मंत्री तक के अटके बिल, सम्राट चौधरी ने बताया कब तक होगा सबकुछ ठीक

विज्ञापन
Anand Shekhar

लेखक के बारे में

By Anand Shekhar

Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें