29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना वासियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने रखी कई मांगें

पटना के ऑटो और ई- रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर 26 अप्रैल को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे. महानगर ऑटो चालक संघ ने कहा है कि अगर हमारी मांगों पर ठीक से विचार नहीं किया जाता, तो 27 अप्रैल को हड़ताल पर जा सकते हैं.

पटना शहर में 27 अप्रैल को ऑटो परिचालन बंद रहेगा. ऑटो संचालक एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. मंगलवार को ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मुर्तजा अली, सुबोध कुमार, अजय कुमार, नवीन मिश्रा, चुन्नु सिंह, रवींद्र तिवारी सहित अन्य ऑटो संचालक मौजूद थे.

27 अप्रैल को हड़ताल होगा ऑटो संचालकों क हड़ताल

वहीं, महानगर ऑटो चालक संघ ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रशासन की ओर से ऑटो के लिए रूट का निर्धारण किया गया है. रिजर्व ऑटो को रूट निर्धारण से मुक्ति करने से लेकर इसमें कई तरह के सुझाव हैं. इस संबंध में 26 अप्रैल को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा. हमारी मांगों पर ठीक से विचार नहीं किया जाता, तो 27 अप्रैल को हड़ताल पर जा सकते हैं.

इ-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

इ-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को गंगा पथ पर प्रदर्शन किया. करीब 70 की संख्या में आये इ-रिक्शा चालकों ने पहले गंगा पथ पर दो घंटे तक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन से पटना जंक्शन तक जाने की अनुमति देने की मांग की जायेगी. इ-रिक्शा यूनियन के पन्ना लाल सिंह ने कहा कि जाम का हवाला देकर हमलोगों को पटना जंक्शन तक जाने पर रोक लगायी जा रही है, जबकि प्रशासन को पहले जाम के मुख्य कारण अतिक्रमण हटवाने का काम करना चाहिए. .

Also Read: IAS एसोसिएशन ने किया आनंद मोहन की रिहाई के आदेश का विरोध, कहा- बिहार सरकार करे पुनर्विचार

प्रशासन ने तय किया ऑटो व ई-रिक्शा का रूट

बता दें कि पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बेली रोड, फ्रेजर रोड, बाइपास समेत आठ रूटों पर इ-रिक्शाें के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि 15 रूटों पर 9700 इ-रिक्शाें के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. इसके अलावा सीएनजी ऑटो के लिए 22 रूट तय किये किये गये हैं. इ-रिक्शा और सीएनजी ऑटो के रूट को लेकर यह फैसला बीते दिनों पुलिस प्रशासन और विभिन्न ऑटो संघों के बीच हुई बैठक में लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें