ePaper

पटना AIIMS में आनंद मोहन के विधायक बेटे और बहू से भिड़े सुरक्षाकर्मी, आधी रात को हुआ भारी बवाल

31 Jul, 2025 5:40 pm
विज्ञापन
chetan anand patna aiims

पटना एम्स, चेतन आनंद (File)

पटना एम्स में पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे सह विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी से सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ से आवेदन फुलवारीशरीफ थाना पहुंचा है. पुलिस केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है.

विज्ञापन

पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे सह शिवहर के विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ पटना एम्स गए तो सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोकझोंक हो गयी. नौबत धक्कामुक्की तक आ गयी. चेतन आनंद किसी मरीज को देखने अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ अस्पताल गए थे. इस दौरान AIIMS में तैनात गार्ड्स से उनकी भिड़ंत हो गयी. फुलवारीशरीफ थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गयी है. सोशल मीडिया पर इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल है.

मोबाइल छीनने और दुर्व्यवहार का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात का यह मामला है. जब चेतन आनंद अपनी पत्नी डॉ. आयुषी व समर्थकों के साथ पटना एम्स पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने जानकार किसी मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर नाराज विधायक अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. जिसके बाद उनके फोन को छीनने की कोशिश की गयी. अस्पताल में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं.

ALSO READ: हरी छोड़ पीली टोपी में महुआ पहुंचे तेजप्रताप यादव के रोड शो में बना तगड़ा माहौल, कर दिया बड़ा ऐलान

पुलिस का बयान- दोनों पक्षों से आवेदन मिला, केस दर्ज होगा

मामला फुलवारीशरीफ थाने पहुंचा है. चेतन आनंद की पत्नी ने शिकायत दर्ज करायी. पटना पश्चिमी के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि AIIMS में बुधवार रात को घटना हुई थी. दो पक्षों के बीच गालीगलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करायी गयी है. डॉ. आयुषी सिंह एक पक्ष है जिनकी तरफ से मिले आवेदन में एम्स के जूनियर डॉक्टर और गार्ड के द्वारा गालीगलौज और दुर्व्यवहार का आरोप है. इसमें प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन मिला है. इसमें भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस मामले की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.

कौन हैं चेतन आनंद?

चेतन आनंद शिवहर विधानसभा के विधायक हैं. वो पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और वर्तमान शिवहर सांसद लवली आनंद के पुत्र हैं. 2020 में राजद ने उन्हें टिकट थमाया तो शिवहर से जीतकर चेतन आनंद विधायक बनेथे. लेकिन 2024 में चेतन आनंद राजद से अलग हो गए. जब जदयू महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ आए आयी तो फ्लोर टेस्ट में चेतन आनंद एनडीए खेमे में जाकर बैठ गए थे. उन्होंने राजनीति की शुरुआत 2015 में हम पार्टी के साथ की थी.

विज्ञापन
ThakurShaktilochan Sandilya

लेखक के बारे में

By ThakurShaktilochan Sandilya

डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें