19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी, रोस्टर बना कर शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग करने का आदेश

Bihar News: नगर निगम रोस्टर बनाकर गाड़ियों को प्रतिदिन फॉगिंग के लिए भेज रहा है. नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है.

पटना. बारिश के बाद पटना में डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर पटना नगर निगम भी अलर्ट मोड पर है. बारिश के बाद शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिसे देखते हुए नगर निगम शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया है. डेंगू बीमारी को लेकर विभाग काफी सतर्क है. नगर निगम रोस्टर बनाकर गाड़ियों को प्रतिदिन फॉगिंग के लिए भेज रहा है. नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है. सभी पदाधिकारियों को कहा गया है कि बरसात और महामारी को देखते हुए सभी इलाकों में फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं और उसकी लगातार मॉनिटरिंग करें.

हड़ताल के बाद तेजी लाने का निर्देश

पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गयी. शहर में बढ़ते मामलों के बीच नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक वार्ड में सुचारू रूप से फॉगिंग करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही शहर में साफ-सफाई में तेजी लाने को कहा गया है. जिससे बिमारियों को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही कार्य की जगह पर जीपीएस कैमरा से तस्वीरें भी ली जा रही है और पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें डेंगू से बचाव के उपाय
सभी अंचल से निकल रही कुल 49 गाड़ियां

  • कंकड़बाग अंचल – 10 गाड़ियां, 3 हैंड फॉगिंग

  • नूतन राजधानी अंचल – 12 गाड़ियां, हैंड फॉगिंग 16

  • पाटलिपुत्र अंचल – बड़ी 10 एवं, 8 हैंड फॉगिंग

  • पटना सिटी – 5 बड़ी एवं 7 हैंड फॉगिंग

  • अजीमाबाद अंचल – 6 बड़ी एवं 12 छोटी गाड़ियां

  • बांकीपुर – बड़ी गाड़ी 6 एवं हैंड फॉगिंग 12

  • पटना नगर निगम ने शहरवासियों से भी अपील की है. नगर निगम ने नंबर जारी कर कहा है कि यदि उनके इलाके में फॉगिंग की समस्या हो रही हो तो वह 155304 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel