26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024 में मेडल जीतने पर भारत के एथलीट हुए मालामाल, जानें किसे कितना मिला धन

Paris Olympics 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. भारत की झोली में इस बार कुल छह पदक आए हैं. ऐसे में हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि ओलंपिक की ओर से मेडल जीतने वाले एथलीटों को कितने रुपए दिए जाते हैं, तो चलिए जानते हैं किसे कितना नकद पुरस्कार के रूप में मिला.

Paris Olympics 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. भारत की झोली में इस बार कुल छह पदक आए हैं. हालांकि भारतीय एथलीटों ने इस बार ओलंपिक में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन किया. भले ही भारत की झोली में छह पदक आए पर देश टीम से जिस खेल का कयास लगा रहा था बिल्कुल टीम ने उस ही प्रकार का खेल दिखाया. भारत इस बार एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा है. भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने एकमात्र सिल्वर मेडल जीता. ऐसे में हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि ओलंपिक की ओर से मेडल जीतने वाले एथलीटों को कितने रुपए दिए जाते हैं, तो आपको बता दें कि ओलंपिक की तरफ से मेडल जीतने वाले एथलीटों को मेडल के अलावा रुपए के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है. भले ही ओलंपिक संघ वाले पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को रुपए न दे, लेकिन भारत में तमाम सरकार और मंत्रालय अपनी ओर से एथलीटों को पुरस्कार के रूप में कुछ रुपए देते हैं. तो चलिए जानते हैं किसे कितना नकद पुरस्कार के रूप में मिला.

Paris Olympics 2024: शूटर्स को मिले इतने रुपए

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि मनु भाकर ने इस बार खेले गए ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किए हैं. उन्हे उपहार के तौर पर उन्हें युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 30 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा स्वप्निल कुसाले मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में कांस्य पदक जीता और उन्हें 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला, जिसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की है. मनु के साथ मिश्रित टीम निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की नकद पुरस्कार योजना के तहत 22.5 लाख रुपये का चेक दिया है.

ALSO READ: ‘भैया के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध…’ मनु भाकर ने किसके लिए कहा ऐसा

Paris Olympics 2024: हॉकी टीम पर हुई रुपयों की बारिश

इस बार भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. जिसके बाद खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में टीम ने जीत दर्ज किया और कांस्य पदक को अपने नाम किया. हॉकी टीम प्रत्येक सदस्य के लिए 15 लाख रुपए का कैश पुरस्कार मिला, जिसकी घोषणा हॉकी इंडिया ने की है. साथ ही, सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 7.5 लाख दिए गए. इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने डिफेंडर अमित रोहिदास के लिए 4 करोड़ रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है, साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 15 लाख रुपए और प्रत्येक सपोर्ट स्टाफ सदस्य के लिए 10 लाख रुपए का का ऐलान किया है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के प्रत्येक स्क्वाड सदस्य के लिए 1 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है. भारत के लिए नीरज चोपड़ा और अमन सहरावत ने भी मेडल जीता है. हालांकि इन दोनों एथलीटों के लिए अभी कोई कैश प्राइज का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों के लिए भी कुछ ऐलान किया जाएगा.

ALSO READ: Team India Schedule: भारतीय टीम का घरेलू शेड्यूल अचानक बदला, जानें इसके पीछे की वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें