22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा मंत्री का संदेश

Rajnath Singh : पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आये आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मार डाला. लेकिन हम किसी को धर्म पूछकर नहीं, बल्कि उनके कर्म देखकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत उकसाने वाले को नहीं छोड़ेगा.

Rajnath Singh : मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के उमरिया गांव में बीइएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) की ब्रह्मा रेल कोच फैक्टरी की आधारशिला रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद, तेज गति से हो रहे भारत के विकास और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जो टिप्पणियां कीं, वे मौजूदा संदर्भ में तो महत्वपूर्ण हैं ही, इनके जरिये उन्होंने ठोस संदेश भी दिया है. रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले हम अपनी रक्षा जरूरतों, यानी युद्धक विमानों और हथियारों के लिए ज्यादातर विदेशी आपूर्ति पर निर्भर थे. लेकिन बहुत से रक्षा उत्पाद अब देश में निर्मित हो रहे हैं. आज हम 24,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह नये भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि टैरिफ विवाद का रक्षा क्षेत्र की प्रगति पर कोई असर नहीं पड़ा है. गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद, जिससे भारत पर टैरिफ का कुल बोझ 50 प्रतिशत हो जायेगा, भारत ने नये अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की योजना तो रोक ही दी है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा भी रद्द कर दिया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आये आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मार डाला. लेकिन हम किसी को धर्म पूछकर नहीं, बल्कि उनके कर्म देखकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत उकसाने वाले को नहीं छोड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, कुछ लोग भारत की तेज प्रगति से खुश नहीं हैं. वे सोचते हैं कि सबके बॉस तो हम हैं, फिर भारत इतनी तेजी से तरक्की भला किस तरह कर रहा है?

रक्षा मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ देश यह कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जायें, ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी मांग कम हो जाये और वे प्रतिस्पर्धी न रह जायें. लेकिन भारत इतनी तेजी से प्रगति कर रहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत उसे बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती है. ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ थोपने की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री की ये टिप्पणियां मजबूत भारत की दढ़ इच्छाशक्ति के बारे में बताती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel