कश्मीर की घाटी में पिछले कुछ दिनों से वातावरण तनावपूर्ण है. इस कठिन समय में किसी भी हालत में हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के इरादों से पीछे नहीं हटेंगे. ऐसा ही ‘प्रण’ थल सेना ने व्यक्त किया है. सेना के ऐसे बुलंद हौसलों के कारण ही हर भारतीय को हमेशा गर्व होता है. आतंकवादियों को जो भाषा समझ आती है, उसी भाषा में उत्तर देना जरूरी होता है और सेना के जवान वही कर के अपना राष्ट्र कर्तव्य निभा कर देश की रक्षा कर रहे हैं.
आतंकियों को उनके इरादों को अंजाम देने से सेना रोक रही है. पूरे देश को विश्वास है कि आतंकियों पर हमारी सेना हमेशा दबाव बनाये रखेगी. सेना जैसे अपना कर्त्तव्य निभा रही है, वैसे ही केंद्र और जम्मू-कश्मीर की सरकार को कश्मीर की स्थिति पर राजनिति न करते हुए नरमी नहीं बरतना चाहिए, ताकि आतंकी फायदा उठा कर घाटी में तनाव निर्माण कर सकें.
जयेश राणे, मुंबई