Advertisement
अभियान में पलीता लगा रहे बाबू
झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. चारों तरफ मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग अब भी मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवा पाये हैं. कुछ लोग अब भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. जिन मतदाताओं […]
झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. चारों तरफ मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके बावजूद काफी संख्या में लोग अब भी मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवा पाये हैं. कुछ लोग अब भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. जिन मतदाताओं के नाम पहले से दर्ज थे, उनके नाम सूची से गायब हो गये हैं.
वे दोबारा अपना नाम डलवाने के लिए काफी दिनों से प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी भटकना पड़ रहा है. लगता है कि इस बार से अपना मत डालने से वंचित ही रह जायेंगे. चुनाव आयोग एक ओर लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, तो दूसरी ओर सरकारी बाबू और अफसर इस अभियान में पलीता लग रहे हैं. इस ओर विशेष ध्यान देने की सख्त जरूरत है, ताकि अधिक संख्या में लोग वोट डाल सकें.
सरिता रानी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement