यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि हमारा देश टेक्नोलॉजी की दुनिया में पीछे चले जा रहा है. भारत सरकार चाहे जितने भी दावे कर ले कि टेक्नोलॉजी मेंहम आगे हैं, यह कदापि सच नहीं है. दूसरे देशों के छोटे कोने में भी 4G-5G हाई स्पीड चल रही है, लेकिन हमारे देश में अब भी 3G ही पिकअप मेंनहीं है. 4G कहकर सर्विस दाताओं ने किस प्रकार से हमारे देश को गुमराह कर रखा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है नेट घूम-घूमकर धीमा चलता है.भारत सरकार और राज्य सरकारों को पहल कर इस समस्या को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. हम यह नहीं कह सकते हैं कि भारत में गतिशीलता नहींहै, हां कुछ भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है.
स्नेहा शर्मा, खड़गपुर, पश्विम बंगाल