अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी किताब ‘ट्रिगर्ड’ के माध्यम से भारतवंशी अमेरिकियों से जुड़ने की पहल की है, जो साहित्य के हित में प्रशंसनीय है. उल्लेखनीय है कि वे अगले साल बुक टूर का भी आयोजन करने जा रहे हैं.
ट्रंप जूनियर का बुक टूर!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी किताब ‘ट्रिगर्ड’ के माध्यम से भारतवंशी अमेरिकियों से जुड़ने की पहल की है, जो साहित्य के हित में प्रशंसनीय है. उल्लेखनीय है कि वे अगले साल बुक टूर का भी आयोजन करने जा रहे हैं. व्यक्ति में साहित्य के प्रति अनुराग होना ही […]
व्यक्ति में साहित्य के प्रति अनुराग होना ही चाहिए. साहित्य की समझ और उसके शब्दों के भावों को सही तरीके से कल्पनाओं के भावों को रचा और समझा जाये, तो रचनाकार की रचना साकार होकर मन को तो छूती ही है, उसका साहित्य भी हमें एक-दूसरे से जोड़ता भी है.
साहित्य में स्तरीय रचनाओं का अनुसरण शिक्षा के पाठ्यक्रमों में करते ही आये हैं. साहित्य के वार्षिक उत्सवों में पुस्तक प्रदर्शनी भी हर गांव-शहर में होनी चाहिए. ताकि साहित्य-रसिकों को साहित्य विधा का सही सम्मान मिल सके.
संजय वर्मा ‘दृष्टि’, धार, मध्य प्रदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement