10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक से चौपाल तक फिर नजर आयेंगे कुल्हड़

देश की मिट्टी से बनी कुल्हड़ सामाजिक जीवन की धरोहर है. चाय की खुशबू और जायका ढूंढते लोगों के लिए कुल्हड़ वाली महक एक अलग एहसास देती है. विलुप्त होते इस बेमिसाल विरासत की खातिर लालू यादव के रेल मंत्रालय ने चाय के बहाने कुल्हड़ को वापस लाने का प्रयास किया था. अफसोस है कि […]

देश की मिट्टी से बनी कुल्हड़ सामाजिक जीवन की धरोहर है. चाय की खुशबू और जायका ढूंढते लोगों के लिए कुल्हड़ वाली महक एक अलग एहसास देती है. विलुप्त होते इस बेमिसाल विरासत की खातिर लालू यादव के रेल मंत्रालय ने चाय के बहाने कुल्हड़ को वापस लाने का प्रयास किया था.

अफसोस है कि रेलमंत्री के करियर के साथ कुल्हड़ अपने चाक की तरफ लौट गयी. बेशक कुछ लोगों ने आधुनिक फैशन का हिस्सा बनाने की छोटी कोशिश की है. मगर मरणासन्न कुल्हड़ उद्योग में जान फूंकने की यह कोशिश नाकाफी साबित हुई है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर रेल, एयरपोर्ट, बस अड्डे व मॉल जैसे सार्वजनिक जगहों पर कुल्हड़ वाली चाय अनिवार्य करने की राय दी है.

एमके मिश्रा, त्वदीयं, मां आनंदमयीनागर, रातू (रांची)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें