Advertisement
पाक पर भरोसा अभी नहीं
करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को उसकी करतूतों के लिए खरी-खरी सुनाने में संकोच नहीं किया. उन्होंने पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष को लताड़ लगाकर एक तरह से यही स्पष्ट किया कि इस कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान की ओर से दिखायी जा रही सदाशयता के बाद भी उससे सावधान रहने […]
करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को उसकी करतूतों के लिए खरी-खरी सुनाने में संकोच नहीं किया.
उन्होंने पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष को लताड़ लगाकर एक तरह से यही स्पष्ट किया कि इस कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान की ओर से दिखायी जा रही सदाशयता के बाद भी उससे सावधान रहने की जरूरत है. पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर को लेकर अपनी नेकी का जो प्रदर्शन कर रहा है, उसके पीछे उसकी कोई कुटिल सोच भी हो सकती है.
उम्मीद है कि पाकिस्तान की इस कुटिल सोच को लेकर मोदी सरकार वैसे ही सतर्क होगी, जैसी पंजाब सरकार दिख रही है. निस्संदेह यह कॉरीडोर पाकिस्तान से संबंध सुधार की राह बना सकता है, लेकिन तभी, जब पाक नेक इरादों का परिचय सचमुच दे. अभी तो वह दोस्ती के नाम पर दगा देने में ही लगा हुआ है.
डाॅ हेमंत कुमार, गोराडीह, भागलपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement